Plastic bottle craft ideas: प्लास्टिक बोतलें फेंकने की चीज नहीं हैं। थोड़ी सी मेहनत और आइडिया से आप इन्हें ऐसे रूप में बदल सकते हैं कि ये आपके घर को सुंदर और उपयोगी बना दें। अब जब बोतल खाली हो, उसे कूड़ेदान की नहीं, क्रिएटिविटी की नजर से देखें।

आज के दौर में जब प्लास्टिक का कचरा बढ़ती चिंता का विषय बन चुका है, ऐसे में हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए कि हम इसे फेंकने की बजाय दोबारा उपयोग करें। खासकर पानी की प्लास्टिक बोतलें, जो हर घर में रोज इस्तेमाल होती हैं। इन्हें अगर सही ढंग से रीयूज किया जाए, तो न सिर्फ पर्यावरण को बचाया जा सकता है, बल्कि घर की कई छोटी-बड़ी जरूरतें भी पूरी की जा सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं 5 शानदार और क्रिएटिव तरीके, जिनसे आप पुरानी प्लास्टिक बोतल को एकदम नया और काम का बना सकते हैं।

प्लास्टिक बोतल से प्लांटर बनाकर घर सजाएं

पुरानी पानी की बोतल को बीच से काटकर उसमें मिट्टी भरें और उसमें पौधे लगाएं। आप इसमें मनी प्लांट, तुलसी, एलोवेरा या सजावटी पौधे लगा सकते हैं। सबसे पहले बोतल को बाहर से पेंट करें या वॉशेबल स्टिकर लगाकर खूबसूरत बनाएं। फिर इसे बालकनी, खिड़की या रसोई की खिड़की पर लटकाकर वर्टिकल गार्डन भी बना सकते हैं।

और पढ़ें - बारिश के मौसम में चींटियों ने मचाई हलचल? आजमाएं ये आसान 7 घरेलू उपाय

बोतल रीयूज कर बनाएं पेन होल्डर या स्टेशनरी स्टैंड

बोतल के ऊपरी हिस्से को काटकर उसका बेस इस्तेमाल करें। इसे अंदर से पेपर या फैब्रिक से कवर करें। ऊपर से रिबन या ट्रिमिंग लगाएं ताकि वह डेकोरेटिव लगे। इसे ऑफिस टेबल, स्टडी टेबल या बच्चों की पढ़ाई की जगह रखें। इससे खर्चा बचेगा और बच्चों को क्राफ्ट एक्टिविटी का आइडिया मिलेगा।

प्लास्टिक बोतल से बनाएं बर्ड फीडर 

प्लास्टिक बोतल को बीच में छेद कर उसमें दाना डाल दें और नीचे पर बैठने के लिए लकड़ी या चम्मच फिट करें। बोतल को किसी पेड़ या रेलिंग से लटकाएं।सुबह-शाम पक्षियों को दाना खिलाएं। यह प्रकृति के लिए एक छोटा पर नेक काम होगा। 

बोतल से बनाएं मोबाइल होल्डर या चार्जिंग स्टेशन 

बोतल के ऊपरी हिस्से को इस तरह काटें कि उसमें मोबाइल सेट हो जाए। इसे वॉल सॉकेट के पास लटकाएं जहां से मोबाइल चार्ज होता है। आप इसे रंगीन टेप, वॉशेबल फैब्रिक या कलर से सजाकर ट्रेंडी बना सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि तार उलझेंगे नहीं और मोबाइल भी सुरक्षित रहेगा।

और पढ़ें - विंग आईलाइनर कैसे लगाएं? 1st ट्रिक बना देगी परफेक्ट

स्प्रिंकलर या वाटर शावर बनाएं 

अगर आपको बगीचे में पानी देना है या बच्चों को वाटर प्ले कराना है, तो बोतल को स्प्रिंकलर की तरह इस्तेमाल करें। बोतल के ढक्कन में छोटे-छोटे छेद करें। पाइप में बोतल फिट करें या सीधे हाथ से दबाकर पौधों में पानी दें। इससे सिंचाई आसान हो जाएगी और बोतल का स्मार्ट उपयोग भी होगा।