- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- महंगे आई प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय, सिर्फ 10रु. के काजल से पाएं स्मोकी आई लुक
महंगे आई प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय, सिर्फ 10रु. के काजल से पाएं स्मोकी आई लुक
Smokey Eye Makeup With Kajal: आपको भी स्मोकी आई मेकअप करना पसंद है, लेकिन आप महंगे आईशैडो, आईलाइनर या मस्कारा जैसी चीजें नहीं खरीदना चाहते, तो हम आपको बताते हैं कि सिर्फ 10 रुपए के ब्लू हेविन काजल से आप कैसे पूरा आई मेकअप कर सकती हैं।

काजल से आई मेकअप करने का तरीका
सबसे पहले काजल को ऊपरी पलकों की जड़ों में लगाएं। अगर आपको शार्प लुक चाहिए, तो पतली लाइन बनाएं और बाहर की ओर विंग दें, इससे आंखें बड़ी और डिफाइन लगती है।
आईशैडो की तरह काजल का करें इस्तेमाल
अगर आप स्मोकी आई मेकअप करना चाहती हैं, तो मोटा सा काजल आंखों के ऊपर लगाएं, फिर उंगली या कॉटन बर्ड से हल्का सा स्मज कर दें। इससे स्मोकी आईशैडो जैसा लुक मिलेगा। इसके लिए आप ब्लैक या ब्राउन काजल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
और पढे़ं- Makeup Tips: अगर आप भी चाहते हैं अपनी आंखों की खूबसूरती को बढ़ाना, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो
लोअर लैश लाइन पर करें स्मज
नीचे की पलकों पर काजल लगाएं। अब उंगली या फिर कॉटन बर्ड से इसे स्मज कर दें। इससे आंखों को सॉफ्ट और डीप लुक मिलता है।
आइब्रो के लिए करें काजल का इस्तेमाल
अगर आपकी आइब्रो पतली है और आप इन्हें घनी और डिफाइन दिखाना चाहती हैं, तो डार्क ब्राउन या सॉफ्ट ब्लैक कलर का काजल लेकर उसे हल्के हाथों से आइब्रो के गैप में भरकर स्मज करें।
काजल से करें अपर वाटर लाइन फिल
ऊपरी पलकों की अंदरूनी वाटर लाइन में काजल लगाने से आपकी आंखें बहुत बड़ी लगेगी। आप अपनी पलकों को उठाकर ऊपर की वाटर लाइन पर काजल लगाएं। इससे आंखें बड़ी दिखती है और लैशेज भी घने नजर आते है।
ध्यान रखें ये बातें
अगर आप काजल से आई मेकअप करें तो ध्यान रखें कि ये वाटरप्रूफ और क्रीम काजल का इस्तेमाल करें। दिन के लिए आप हल्का समज आई मेकअप करें, शाम या पार्टी के लिए थोड़ा गहरा स्मोकी लुक अपना सकती हैं।