J&K Travel: श्रीनगर-पहलगाम से हटकर ऐसा गांव जहां की खूबसूरती मंत्रमुग्ध कर देगी!

Offbeat destinations in Jammu and Kashmir: श्रीनगर-पहलगाम से हटकर जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों में छिपे ब्रेनवार गांव की खोज करें। ट्रैकिंग, कैंपिंग, प्राकृतिक सुंदरता और स्थानीय संस्कृति का अनुभव करें।

Anshika Tiwari | Published : Sep 26, 2024 12:58 PM IST / Updated: Sep 26 2024, 06:33 PM IST

ट्रेवल डेस्क। अगर आप ट्रेवल करना पसंद करते हैं तो लिस्ट में जम्मू-कश्मीर जरूर होगा। अगर आप भी घाटी की हसीन वादियों को निहारने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार पहलगाम-श्रीनगर नहीं बल्कि ब्रेनवार गांव को विजिट कर सकते हैं। ये ऑफबीट लोकेशन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो किसी लेस क्राउड प्लेस जाना चाहते हैं। यहां पर भीड़ न के बराबर मिलेगी। इसके अलावा रोमांच के शौकीन और लुभावने नजारे देखने के लिए आप यहां का प्लान बना सकते हैं। इतना ही नहीं या पर ट्रेकिंग और कैपिंग ऐसी एक्टीविटीज भी मिल जाएंगी। इस जगह के बारे में खुद इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर Bhat Ubaid ने शेयर किया है। आप खुद देखिए इस गांव की खूबसूरती-

 

1)ब्रेनवार घूमने का सही समय

अगर आप भी बडगाम स्थित इस गांव को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो सितंबर से मार्च महीने के बीच जा सकते हैं। इस दौरान बर्फबारी और ठंड ट्रिप को और खास बनाती है। वहीं यहां पर कई ऐतिहासिक स्मारक भी स्थित हैं। जिन्हें घूमा सकता है। जहां तक बात स्टे की है तो यहां पर कई स्थानीय गेस्टहाउस, रिजॉर्ट मौजूद हैं। जो खूबसूरत वादियों का हसीना नजारा देने के साथ काफी अफॉर्डेबल भी हैं। आप भी ट्रेडिशनल जम्मू-कश्मीर की झलक दे सकते हैं।

2) ब्रेनवार में घूमने की जगह

हैजान ब्रेनवार आकर्षक ब्रेनवार गांव में स्थित एक शानदार रिसॉर्ट है, जो पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा जगह बन गया है। यह अपने लुभावने प्राकृतिक नजारों और घास के मैदानों के लिए प्रसिद्ध है जो आंखों को सुकून देते हैं।

यूसमर्ग जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में बसा एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह खूबसूरत जगह श्रीनगर से लगभग 53 किमी साउथ में स्थित है। आप श्रीनगर एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग के जरिए आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। वहीं ट्रेन से आना चाहते हैं तो नजदीकी रेलवे स्टेशन ओमपोरा शहर में है। जो यहां से 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप यहां पर पहाड़ों के साथ मिल्की वे देख सकते हैं।

वहीं घने देवदारों के वृक्षों के बीच बसा ये गांव अपने फोरेस्ट व्यू के लिए भी जाना जाता है। यहां पर रोमांचकारी एडवेंचर स्पोर्ट्स का मज़ा ले सकते हैं या बस आराम से प्रकृति की खूबसूरती को निहार सकते हैं। जो ब्रेनवार गांव से लगभग 3-4 किमी दूर स्थित है। 

अगर ब्रेनवार गांव जा रहे हैं,तो दूध गंगा जरूर देखनी चाहिए। यह एक फेसम टूरिस्ट स्पॉट है। जहां गांव से होकर एक खूबसूरत नदी बहती है। नदी का साफ पानी, पहाड़,पेड़ों का मनोरम दृश्य जैसा नजारा शायद ही आपने कहीं देखा होगा। दूध गंगा में अक्सर मुछआरे आपको मछली पकड़ते हुए नजर आ जाएंगे।

3) ब्रेनवार के स्ट्रीट फूड का उठाएं मजा

ब्रेनवार गांव अपने लजीज स्ट्रीट लोकल फूड के लिए जाना जाता है, जिसे स्थानीय लोग और टूरिस्ट दोनों पसंद करते हैं। रोगन जोश गांव में एक लोकप्रिय मीट करी है, जिसे देसी मसालों के साथ पकाया जाता है। जबकि वेजेटेरियन यहां आने पर शाकाहरी व्यंजन का मजा उठा सकते है,जिसे अक्सर दही में उबाला जाता है। अगर ब्रेनवार आ रहे हैं तो नून चाय पीना न भूलें,ये कश्मीर की ट्रेडिशनल टी मानी जाती है। जिसका रंग गुलाबी होता है। इसे दूध-चाय की पत्तियों और नमक के साथ उबाला जाता है। वहीं, जब बात रोटी की बात आती है, तो मक्की रोटी का स्वाद जरूर चखे। जिसे फेद मकई से तैयार किया जाता है। आप यहां पर कश्मीरी थाली खा सकते हैं। जिसमें मैं रोगन जोश, कश्मीरी पुलाव और मक्की रोटी और मीठा होता है।

ये भी पढ़ें- Spiti Valley: 'कोल्ड डेजर्ट' से हो जाएगा प्यार, 15k में यूं प्लान करें बजट

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Lebanon: लेबनान के खिलाफ बड़ी तैयारी में इस्राइल, अमेरिका ने क्यों बताया तबाही का खतरा
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?