दिवाली से पहले ही चमचमाएगा सोफा, बिना ड्राई क्लीनिंग के इस तरह करें साफ

दिवाली की सफाई में सोफा चमकाना अब होगा आसान! जानिए फैब्रिक से लेकर लेदर तक, हर तरह के सोफे की सफाई के घरेलू नुस्खे।

Deepali Virk | Published : Sep 26, 2024 9:22 AM IST / Updated: Sep 26 2024, 02:53 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: दिवाली से पहले घर की साफ सफाई की जाती है। घर के एक-एक कोने को चमकाया जाता है, लेकिन जब बारी ड्राइंग रूम की आती है, तो इसकी सफाई के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता है जो बहुत पैसे लेकर सोफा से लेकर दीवारों तक की सफाई करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर के सोफे को साफ करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं ऐसे हैक्स जिससे आप फैब्रिक सोफा से लेकर लेदर सोफा की सफाई कर सकते हैं।

कैसे करें फैब्रिक सोफा की सफाई

Latest Videos

अगर आपका सोफा कपड़े का बना हुआ है, तो इसे साफ करने के लिए एक बाउल में पानी उबाल लें। इसमें नहाने के साबुन को या लिक्विड सोप को डिसोल्व करें। अगर अमोनिया का पाउडर मिल जाए, तो दो चम्मच अमोनिया का पाउडर डालें। इसका एक घोल तैयार कर लें। एक स्पंज की मदद से सोफे के कपड़े पर इसे लगाएं और ब्रश से रगड़ते हुए साफ कर लें। एक गर्म पानी का साफ कटोरा लें और इससे झाग को साफ करते जाए। सोफे से धूल मिट्टी को हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

लेदर सोफा की सफाई कैसे करें

लेदर सोफे को साफ करने के लिए आप पानी और सिरके का घोल बना सकते हैं और इस घोल की मदद से आप लेदर को आसानी से साफ कर सकते हैं। इससे लेदर पर लगे दाग को भी साफ किया जा सकता है और सोफे को एकदम नया और चमकदार बनाया जा सकता है।

वेलवेट सोफे की सफाई

वेलवेट सोफे की सफाई के लिए आप सबसे पहले वैक्यूम क्लीनर की मदद से इसकी डस्ट को हटा लें, क्योंकि वेलवेट के कपड़े में डस्ट बहुत जल्दी चिपकती है। इसके बाद एक सॉफ्ट लिक्विड डिटर्जेंट को पानी में घोलकर लाइट स्क्रब से सोफे की सफाई करें। गुनगुने पानी से दोबारा साफ करते जाएं, इस तरह आपका वेलवेट का सोफा आसानी से साफ हो जाएगा।

लकड़ी के सोफे की सफाई

लकड़ी के सोफे की सफाई करने के लिए आप एक कटोरी पानी में दो चम्मच विनेगर, एक चम्मच तेल डालकर इसका सॉल्यूशन तैयार करें और इसे एक कपड़े में लेकर आप लकड़ी के सोफे की सफाई करें, फिर एक सूखे कपड़े से पोंछते जाए, इससे लकड़ी की चमक बढ़ जाती है।

और पढे़ं-नवरात्रि स्पेशल: 9 दिन व्रत में रहें एनर्जेटिक, ट्राई करें ये हेल्दी रेसिपी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election