दिवाली से पहले ही चमचमाएगा सोफा, बिना ड्राई क्लीनिंग के इस तरह करें साफ

दिवाली की सफाई में सोफा चमकाना अब होगा आसान! जानिए फैब्रिक से लेकर लेदर तक, हर तरह के सोफे की सफाई के घरेलू नुस्खे।

Deepali Virk | Published : Sep 26, 2024 9:22 AM IST / Updated: Sep 26 2024, 02:53 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: दिवाली से पहले घर की साफ सफाई की जाती है। घर के एक-एक कोने को चमकाया जाता है, लेकिन जब बारी ड्राइंग रूम की आती है, तो इसकी सफाई के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया जाता है जो बहुत पैसे लेकर सोफा से लेकर दीवारों तक की सफाई करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर के सोफे को साफ करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं ऐसे हैक्स जिससे आप फैब्रिक सोफा से लेकर लेदर सोफा की सफाई कर सकते हैं।

कैसे करें फैब्रिक सोफा की सफाई

Latest Videos

अगर आपका सोफा कपड़े का बना हुआ है, तो इसे साफ करने के लिए एक बाउल में पानी उबाल लें। इसमें नहाने के साबुन को या लिक्विड सोप को डिसोल्व करें। अगर अमोनिया का पाउडर मिल जाए, तो दो चम्मच अमोनिया का पाउडर डालें। इसका एक घोल तैयार कर लें। एक स्पंज की मदद से सोफे के कपड़े पर इसे लगाएं और ब्रश से रगड़ते हुए साफ कर लें। एक गर्म पानी का साफ कटोरा लें और इससे झाग को साफ करते जाए। सोफे से धूल मिट्टी को हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

लेदर सोफा की सफाई कैसे करें

लेदर सोफे को साफ करने के लिए आप पानी और सिरके का घोल बना सकते हैं और इस घोल की मदद से आप लेदर को आसानी से साफ कर सकते हैं। इससे लेदर पर लगे दाग को भी साफ किया जा सकता है और सोफे को एकदम नया और चमकदार बनाया जा सकता है।

वेलवेट सोफे की सफाई

वेलवेट सोफे की सफाई के लिए आप सबसे पहले वैक्यूम क्लीनर की मदद से इसकी डस्ट को हटा लें, क्योंकि वेलवेट के कपड़े में डस्ट बहुत जल्दी चिपकती है। इसके बाद एक सॉफ्ट लिक्विड डिटर्जेंट को पानी में घोलकर लाइट स्क्रब से सोफे की सफाई करें। गुनगुने पानी से दोबारा साफ करते जाएं, इस तरह आपका वेलवेट का सोफा आसानी से साफ हो जाएगा।

लकड़ी के सोफे की सफाई

लकड़ी के सोफे की सफाई करने के लिए आप एक कटोरी पानी में दो चम्मच विनेगर, एक चम्मच तेल डालकर इसका सॉल्यूशन तैयार करें और इसे एक कपड़े में लेकर आप लकड़ी के सोफे की सफाई करें, फिर एक सूखे कपड़े से पोंछते जाए, इससे लकड़ी की चमक बढ़ जाती है।

और पढे़ं-नवरात्रि स्पेशल: 9 दिन व्रत में रहें एनर्जेटिक, ट्राई करें ये हेल्दी रेसिपी

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व