साड़ी को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी बनारसी ब्लाउज, सब रज-रज करेंगे तारीफ

Banarasi Blouse Ideas: बनारसी ब्लाउज डिजाइन हमेशा से ही ट्रेडिशनल साड़ियों के लिए पहली पसंद रहे हैं। डीप नेक से लेकर जैकेट स्टाइल तक, जानिए कौन से डिज़ाइन हैं ट्रेंड में।

Shivangi Chauhan | Published : Sep 25, 2024 2:40 PM IST

फैशन डेस्क: ट्रेडिशनल साड़ियों में जब भी ब्लाउज पेयरिंग की बात आती है तो बनारसी ब्लाउज डिजाइन हमेशा पहली पसंद रहते हैं। क्योंकि बनारसी फैब्रिक हमेशा रॉयलटी का साइन होता और इसे पहनना शान की बात होती है। बनारसी साड़ी के साथ बनारसी फैब्रिक के ब्लाउज पहनना एक क्लासिक और एलिगेंट लुक देता है। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और ट्रेंडी बनारसी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

डीप नेक कट स्लीव बनारसी ब्लाउज

Latest Videos

डीप नेक ब्लाउज के साथ एक स्टाइलिश और बोल्ड लुक पा सकती हैं। इसके बैक में डोरी या टाई-अप डिटेल्स भी जोड़े जा सकते हैं। साथ ही आप इसे स्लीवलेस स्टाइल के साथ पहनेंगी तो ये बहुत सुंदर लगेगा। हमेशा साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर के बनारसी ब्लाउज को चुनें। डीप नेक डिजाइन के साथ हैवी जूलरी का भी परफेक्ट शाही लुक देगी।

16 श्रृंगार होगा पूरा, मेहंदी लगाकर पहनें ट्रेंडी हाथफूल डिजाइंस

फुल स्लीव बनारसी ब्लाउज

बनारसी फैब्रिक के साथ फुल लेंथ स्लीव्स ब्लाउज एक पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक देता है। यह डिजाइन ट्रेडिशनल इवेंट्स के लिए परफेक्ट है। फुल लेंथ तक की स्लीव्स पर जरी या गोटा वर्क का बॉर्डर लगवा सकती हैं। ब्लाउज पर गोल्डन या सिल्वर ब्रोकेड वर्क भी इसे और खास बनाता है। इसे ट्रेडिशनल जूलरी के साथ पेयर करें।

वी नेक बनारसी ब्लाउज

वी-नेक ब्लाउज एक स्मार्ट और स्टाइलिश लुक देता है। इसका सादा लेकिन अट्रैक्टिव डिजाइन इसे हर अवसर के लिए परफेक्ट बनाता है। छोटी स्लीव्स या फुल स्लीव्स के साथ वी-नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। ब्लाउज पर छोटे-छोटे बूटे या जरी का काम इसे और भी खास बनाता है।

राउंड नेक ब्लाउज

राउंड नेक एक क्लासिक और सदाबहार डिजाइन है, जो हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। यह एक सरल लेकिन एलिगेंट लुक देता है। छोटी स्लीव्स या सेमी स्लीव डिजाइन के साथ इसे पेयर करें। साथ में गोल्डन जरी वर्क के साथ राउंड नेक ब्लाउज दिवाली और अन्य खास मौकों पर एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है।

कोल्ड शोल्डर या स्वीटहार्ट नेक बनारसी ब्लाउज 

यह एक फ्यूजन स्टाइल है जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न डिजाइन को मिलता है। कोल्ड शोल्डर डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। 3/4 स्लीव्स या एल्बो लेंथ स्लीव्स के साथ कोल्ड शोल्डर डिजाइन बेहतरीन लगता है। बनारसी फैब्रिक के स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पर हल्की कढ़ाई इसे एक स्टाइलिश और फेस्टिव लुक देगी।

जैकेट स्टाइल बनारसी ब्लाउज

जैकेट स्टाइल ब्लाउज एक फ्यूजन लुक देता है जिसमें ब्लाउज के ऊपर जैकेट की तरह फैब्रिक की लेयर होती है। यह डिज़ाइन साड़ी के साथ स्टाइलिश ट्विस्ट जोड़ता है। आप इसमें फुल स्लीव्स या 3/4 स्लीव्स के साथ डिजाइन बेहतरीन बना सकती हैं। जैकेट स्टाइल बनारसी ब्लाउज के साथ बनारसी साड़ी पहनें और अपने लुक को मॉडर्न टच दें।

बनारसी कॉलर ब्लाउज डिजाइन

यह डिजाइन काफी मॉडर्न और इनोवेटिव है, जिसमें कॉलर के चारों ओर एक नाजुक कर्व होता है। आप कट स्लीव, 3/4 स्लीव्स या फुल स्लीव्स के साथ इसे पेयर करें। यह डिजाइन साड़ी के साथ एक मॉडर्न ट्विस्ट ऐड करता है। बनारसी फैब्रिक के साथ कॉलर एक फ्यूजन लुक देता है।

पूरा मोहल्ला करेगा तारीफ, जब पहनकर निकलेंगी 8 Bold Blouse Designs

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts