नवरात्रि 2024 में साड़ी-लहंगे लगने लगेंगे क्लासी, जब पहनेंगी 5 Latest Choker Set

Latest Choker Set idea for women: नवरात्रि 2024 के लिए लहंगे और साड़ियों के साथ कलरफुल मीनाकारी, गोल्ड प्लेटेड और लक्ष्मी चोकर सेट का लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें। लाइटवेट और हैवी चोकर सेट के साथ स्टनिंग लुक पाएं।

लाइफस्टाइल: नवरात्रि में आप लहंगा पहन रही हो या फिर खूबसूरत सी साड़ी, सभी के साथ लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी क्लासी लुक देती है। अगर अभी तक आप डिसाइड नहीं कर पाईं है कि आउटफिट के साथ कैसी ज्वेलरी पहननी चाहिए तो यहां हम आपको लेटेस्ट चोकर डिजाइन के बारे में बता रहे हैं। साड़ी के रंग के हिसाब से आप चोकर की डिजाइन को पसंद कर सकती हैं। आपको गोल्ड चोकर, हैवी चोकर, पर्ल चोकर, ऑक्सीडाइज्ड चोकर के लेटेस्ट डिजाइन ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे। जानिए नवरात्री 2024 के लिए चोकर सेट के लेटेस्ट डिजाइन के बारे में।

1.कलरफुल मीनावर्क चोकर सेट (Colourful Choker Set)

Latest Videos

हैवी लहंगे या फिर डिजाइनर साड़ियों के साथ कलरफुल मीनाकारी चोकर सेट खूबसूरत लगते हैं। आपको ऐसे सेट ₹1000 के अंदर ऑनलाइन मिल जाएंगे। हैवी चोकर सेट के साथ आप लाइट ईयररिंग्स पहन सकती हैं। कभी भी हैवी चोकर सेट के साथ हैवी इयररिंग्स पहनने की भूल न करें वरना आपका लुक बिगड़ सकता है।

 

2.हैवी डिजाइनर लक्ष्मी चोकर सेट (Heavy Designer Laxmi Choker Set)

आजकल टेंपल डिजाइन ज्वेलरी पहनने का चलन बढ़ गया है। अगर आप लंबा नेकलेस नहीं पहनना चाहती हैं तो लक्ष्मी जी के बने हुए डिजाइन के चोकर खरीद सकती हैं। गोल्ड प्लेटेड चोकर सेट 2000 रु तक की कीमत में मिल जाएंगे। गोल्डन एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ऐसे चोकर सेट गॉर्जियस लुक देते हैं। साथ में गोल्डन झुमकी पेयर करें।

3.ग्रीन स्टोन चोकर सेट (Green Stone Choker Set)

सफेद रंग के नग के साथ सजे हुए ग्रीन चोकर सेट खास तौर पर ग्रीन कलर के लहंगे या ग्रीन कलर की साड़ी के साथ स्टनिंग लुक देंगे। अगर आप नवरात्रि 2024 में लाइटवेट ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो ऐसे ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं। आपको साथ में मैचिंग ईयररिंग्स भी मिल जाएंगी।

4.साउथ इंडियन स्टाइल चोकर सेट

इस बार नवरात्रि में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो लेटेस्ट डिजाइन के लक्ष्मी चोकर सेट ट्राई कर सकती हैं। ग्रीन और रेड कलर से तैयार इस चोकर सेट में 3 सर्कल दिए हैं जिसमें मां लक्ष्मी की डिजाइन बनी हुई है। साथ ही ग्रीन और वाइट कलर के पर्ल का इस्तेमाल भी किया गया है। आपको ऐसे सेट के साथ मीडियम साइज के ईयररिंग्स भी मिल जाएंगे।

 

5.लीव्स डिजाइन मल्टीकलर चोकर

सुंदर छोटी-छोटी पत्तियों के डिजाइन से सजे हुए गोल्डन प्लेटेड चोकर सेट में आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। ऐसे चोकर सेट में पत्तियों की डिजाइन वाली ईयररिंग्स भी मिल जाएंगी। आप इसे साड़ी या लहंगा किसी के साथ भी पेयर कर नवरात्रि लुक में छा जाएंगी। 

 

और पढ़ें: चेहरे में झलकेगी चांदनी सी चमक, पहनें Urmila Matondkar सी 8 Earrings

16 श्रृंगार होगा पूरा, मेहंदी लगाकर पहनें ट्रेंडी हाथफूल डिजाइंस

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts