हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का खास नियम है, लोग जब भी घर बनवाते हैं, तो वास्तु शास्त्र और नियम को देखते हुए घर को बनवाते हैं। घर के बेडरूम, ड्राइंग रूम और बाथरूम के अलावा किचन घर का मुख्य हिस्सा है। घर के किस दिशा में क्या हो, कहां क्या चीजें रखें ये सभी चीजें वास्तु के अंदर में आती है। पहले के जमाने में सभी चीजें अलग-अलग कमरे में होती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी चीजें एक साथ होने लगा है। बता दें कि ट्रेंड के अनुसार लोग आजकल अपने घरों में ओपन किचन बनवा रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ओपन किचन के कई सारे वास्तु दोष भी है।
यदि आपने भी घर पर ओपन किचन बनवा रखा है, तो आपको इन वास्तु नियमों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इन वास्तु टिप्स को अपनाकर आप अपने घर के वास्तु दोष का निवारण और उससे होने वाली हानियों से बच सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपके साथ ओपन किचन से जुड़ी वास्तु दोष के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में हमारे वास्तु एक्सपर्ट शिवम पाठक से जानेंगे।
ओपन रकिचन से जुड़े खास वास्तु उपाय
जरूर दरवाजा या चौखट
यदि आपके घर में आपने ओपन किचन बनवा रखा है, तो ध्यान रखें कि उसमें किचन या दरवाजा जरूर होना चाहिए। भले ही किचन और दरवाजा शो और डिजाइन के लिए हो लेकिन किचन में चौखट या दरवाजा वास्तु दोष से बचाता है। यदि दरवाजा या चौखट बनवाने की जगह नहीं है, या संभव नहीं है तो आप किचन खत्म होने वाले स्थान पर एक ट्रायंगल क्रिस्टल जरूर टांग दें।
इसे भी पढ़ें: किचन में तवा रखते वक्त न करें ये गलतियां, बढ़ सकती है परेशानियां और धन हानि
स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं
ओपन किचन बनवा लिया है तो उसके वास्तु दोष से बचने के लिए रसोई के भाग खत्म होने वाली सटी दीवार पर स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनवाएं। स्वास्तिक का चिन्ह आपके घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है। वहीं नियमित रूप से कपूर का धुआं दिखाना भी वास्तु दोष से बचने का एक खास उपाय है।
क्या हो ओपन किचन की सही दिशा
इसे भी पढ़ें: अपशगुन या अंधविश्वास, थाली में क्यों नहीं परोसते 3 रोटी?