Winter में बिना शॉल ओढ़े भी मिलेगी गर्माहट, ट्राई करें 8 पेप्लम ब्लाउज
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
क्या होता है पेप्लम ब्लाउज डिजाइन
पेप्लम ब्लाउज की सबसे बड़ी पहचान इसकी फ्लेयर्ड या फ्रिल वाली डिज़ाइन है, जो कमर के आसपास फैलती है। यह एक मॉडर्न और स्टाइलिश टच देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पेप्लम ब्लाउज डिजाइन बॉडी को देता है परफेक्ट शेप
बॉडी को यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट शेप देता है। खासकर जब आपकी कमर पतली हो। यह डिज़ाइन आपके लुक को स्लिमर और कर्वी बनाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
साड़ी के संग कई ड्रेस पर कर सकती हैं कैरी
पेप्लम ब्लाउज साड़ी के अलावा लहंगा, प्लाजो या स्कर्ट्स के साथ भी जोड़ सकती हैं। एक ब्लाउज में कई काम कर सकती हैं। विंटर में वेडिंग सीजन में आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मॉडर्न और ट्रेडिशनल का मेल
यह डिज़ाइन वेस्टर्न स्टाइल से प्रेरित है लेकिन इंडियन एंब्रॉयडरी और फैब्रिक के साथ इसे ट्रेंडिशनल टच दिया जाता है। अगर ब्लाउज पर जरदोजी, सीक्विन का काम के साथ रॉयल लुक देना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
वी-नेक फुल स्लीव्स
पेप्लम ब्लाउज का यह डिजाइन काफी ट्रेंड में रहता है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ वी नेकलाइन काफी स्टाइलिश लुक देती है। आप इसके साथ हैवी नेकलेस पहन सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
टाइट फिटिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज
साड़ी के साथ टाइट फिलिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी एलिगेंट लुक देता है। पेप्लम ब्लाउज का यह डिजाइन आप अपने वार्डरोब में जरूर रखें।
Image credits: pinterest
Hindi
रफल स्लीव्स पेप्लम ब्लाउज
साटन के साड़ी या लहंगा के साथ आप इस तरह का पेप्लम ब्लाउज बनवा सकती हैं। रफल फुल स्लीव्स के साथ लाइट एंब्रॉयडरी वाले इस पेप्लम ब्लाउज को आप साड़ी , स्कर्ट के साथ जोड़ सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रंट ओपन पेप्लम ब्लाउज
फ्रंट ओपन पेप्लम ब्लाउज डिजाइन साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप रॉयल लुक पा सकती हैं। इस सर्दी आप भी इस ब्लाउज को करें ट्राईं।