अगर आप सलवार सूट की शौकीन हैं तो आपको अपने वार्डरोब में एवरग्रीन ब्लैक कलर सलवार सूट जरूर चुनने चाहिए। ये सर्दियों के लिए परफेक्ट फैशन है। यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस।
आप सादा लुक के लिए इस तरह का सितारा वर्क फ्रॉक सलवार सूट बनवा सकती हैं। इसमें आप नेकलाइन और हेमलाइन पर सितारा वर्क कराएं। साथ ही हैवी सितारा दुपट्टा चुनें।
कलीदार पैटर्न में आप चाहें तो इस तरह का गोल्डन गोटा वर्क ब्लैक सूट भी बनवा सकती हैं। इसे बनवाने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। सिपल आपको सिर्फ बॉर्डर पर गोटा लगवाना है।
नेट, शिफॉन या जॉर्जेट के कपड़े में आप इस तरह का फ्रिल पैटर्न घेरदार ब्लैक सूट बनवा सकती हैं। इसमें डीप नेक कराएंगी तो लुक निखरकर सामने आएगा। साथ में लाइटवेट दुपट्टा कैरी करें।
लाइट वेट फैब्रिक लेकर अगर आप इस तरह लेस वर्क ब्लैक शरारा सूट बनवा सकती हैं। ब्लैक कलर पर हमेशा गोल्डन लेस चुनें। ये सूट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी।
आप लहंगा, स्कर्ट या फिर शरारा के साथ इस तरह का थ्रेड एंब्रायडरी ट्रांसपैरेंट लॉन्ग सूट बनवा सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश और पार्टी वियर लुक देगा। इसमें आप किसी डीवा से कम नहीं लगेगी।
सादा कपड़ा लेकर आप इस तरह का हाई स्लिट कंट्रास्ट आउट लाइनिंग सूट बनवा सकती हैं। ये आपको खूबसूरती को निखार देगा। इसमें फुल स्लीव बनवाएंगी तो सर्दी से बच सकेंगी।