काला सूट लवर का दिल लेगा लूट, सिलवाएं कमाल के 7 Black Suit Designs
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
एवरग्रीन ब्लैक कलर सलवार सूट
अगर आप सलवार सूट की शौकीन हैं तो आपको अपने वार्डरोब में एवरग्रीन ब्लैक कलर सलवार सूट जरूर चुनने चाहिए। ये सर्दियों के लिए परफेक्ट फैशन है। यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस।
Image credits: pinterest
Hindi
सितारा वर्क फ्रॉक सलवार सूट
आप सादा लुक के लिए इस तरह का सितारा वर्क फ्रॉक सलवार सूट बनवा सकती हैं। इसमें आप नेकलाइन और हेमलाइन पर सितारा वर्क कराएं। साथ ही हैवी सितारा दुपट्टा चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन गोटा वर्क ब्लैक सूट
कलीदार पैटर्न में आप चाहें तो इस तरह का गोल्डन गोटा वर्क ब्लैक सूट भी बनवा सकती हैं। इसे बनवाने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। सिपल आपको सिर्फ बॉर्डर पर गोटा लगवाना है।
Image credits: social media
Hindi
फ्रिल पैटर्न घेरदार ब्लैक सूट
नेट, शिफॉन या जॉर्जेट के कपड़े में आप इस तरह का फ्रिल पैटर्न घेरदार ब्लैक सूट बनवा सकती हैं। इसमें डीप नेक कराएंगी तो लुक निखरकर सामने आएगा। साथ में लाइटवेट दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस वर्क ब्लैक शरारा सूट
लाइट वेट फैब्रिक लेकर अगर आप इस तरह लेस वर्क ब्लैक शरारा सूट बनवा सकती हैं। ब्लैक कलर पर हमेशा गोल्डन लेस चुनें। ये सूट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रेड एंब्रायडरी ट्रांसपैरेंट लॉन्ग सूट
आप लहंगा, स्कर्ट या फिर शरारा के साथ इस तरह का थ्रेड एंब्रायडरी ट्रांसपैरेंट लॉन्ग सूट बनवा सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश और पार्टी वियर लुक देगा। इसमें आप किसी डीवा से कम नहीं लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई स्लिट कंट्रास्ट लाइनिंग सूट
सादा कपड़ा लेकर आप इस तरह का हाई स्लिट कंट्रास्ट आउट लाइनिंग सूट बनवा सकती हैं। ये आपको खूबसूरती को निखार देगा। इसमें फुल स्लीव बनवाएंगी तो सर्दी से बच सकेंगी।