Hindi

काला सूट लवर का दिल लेगा लूट, सिलवाएं कमाल के 7 Black Suit Designs

Hindi

एवरग्रीन ब्लैक कलर सलवार सूट

अगर आप सलवार सूट की शौकीन हैं तो आपको अपने वार्डरोब में एवरग्रीन ब्लैक कलर सलवार सूट जरूर चुनने चाहिए। ये सर्दियों के लिए परफेक्ट फैशन है। यहां देखें लेटेस्ट डिजाइंस।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा वर्क फ्रॉक सलवार सूट

आप सादा लुक के लिए इस तरह का सितारा वर्क फ्रॉक सलवार सूट बनवा सकती हैं। इसमें आप नेकलाइन और हेमलाइन पर सितारा वर्क कराएं। साथ ही हैवी सितारा दुपट्टा चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन गोटा वर्क ब्लैक सूट

कलीदार पैटर्न में आप चाहें तो इस तरह का गोल्डन गोटा वर्क ब्लैक सूट भी बनवा सकती हैं। इसे बनवाने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। सिपल आपको सिर्फ बॉर्डर पर गोटा लगवाना है।

Image credits: social media
Hindi

फ्रिल पैटर्न घेरदार ब्लैक सूट

नेट, शिफॉन या जॉर्जेट के कपड़े में आप इस तरह का फ्रिल पैटर्न घेरदार ब्लैक सूट बनवा सकती हैं। इसमें डीप नेक कराएंगी तो लुक निखरकर सामने आएगा। साथ में लाइटवेट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क ब्लैक शरारा सूट

लाइट वेट फैब्रिक लेकर अगर आप इस तरह लेस वर्क ब्लैक शरारा सूट बनवा सकती हैं। ब्लैक कलर पर हमेशा गोल्डन लेस चुनें। ये सूट की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी ट्रांसपैरेंट लॉन्ग सूट

आप लहंगा, स्कर्ट या फिर शरारा के साथ इस तरह का थ्रेड एंब्रायडरी ट्रांसपैरेंट लॉन्ग सूट बनवा सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश और पार्टी वियर लुक देगा। इसमें आप किसी डीवा से कम नहीं लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई स्लिट कंट्रास्ट लाइनिंग सूट

सादा कपड़ा लेकर आप इस तरह का हाई स्लिट कंट्रास्ट आउट लाइनिंग सूट बनवा सकती हैं। ये आपको खूबसूरती को निखार देगा। इसमें फुल स्लीव बनवाएंगी तो सर्दी से बच सकेंगी।

Image credits: social media

वॉल्यूम+ग्रेस का मेल ! देखें Raashii Khanna के बेस्ट हेयरस्टाइल

रंगीन आंखें करेंगी सबको घायल! मेकअप किट में शामिल करें 5 Eyeshadow

जवां-जवां दिखेंगी आप, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 8 झीनी+शिमरी साड़ी

Neha Sharma vs Aisha Sharma: शर्मा सिस्टर्स का स्टाइल वॉर कौन है बेस्ट