Hindi

वॉल्यूम+ग्रेस का मेल ! देखें Raashii Khanna के बेस्ट हेयरस्टाइल

Hindi

राशि खन्ना हेयरस्टाइल

साड़ी-सूट हो या फिर लहंगा अगर परफेक्ट हेयर स्टाइल न हो तो लुक खिलकर नहीं आता और आउटफिट डल लगने लगता है। ऐसे में आप वेडिंग सीजन के लिए राशि खन्ना से लुक चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट ब्रेड हेयरस्टाइल

सीक्वेन लहंगे को प्लेन लुक देते हुए राशि ने शॉर्ट ब्रेड बनाई है। अगर आप बाल लंबे हैं तो फिशटेल बना सकती हैं। इसे स्टाइलिश दिखाने के लिए मोती या फिर बीड्स से सजाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

इस्टेंट हेयर स्टाइल

वक्त की कमी है तो फटाटफट बनने वाली ये हेयर स्टाइल चुनें। बालों को मिड में बांटते हुए दोनों ओर से ब्रेड बनाकर पीछे पिनअप करें। नीचे बचे हुए हुए बालों को कर्ल या फिर स्ट्रेट कर लें।

Image credits: instagram
Hindi

हाई पोनी टेल

बैकलेस ब्लाउज पहना है तो ओपन हेयर से बचे। ये लुक खराब करता है। आप राशि खन्ना की तरह हाई पोनी टेल बना सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का वक्त लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्की पोनी हेयरस्टाइल

लहंगे के साथ राशि खन्ना सा पर्की पोनी भी खूब जंचेगी। ज्यादा एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं है या फिर बालों में वॉल्यूम नहीं है तो इसे बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड हेयर स्टाइल विद गजरा

वेडिंग सीजन में सबसे अलग और यूनिक दिखना है तो अब लहंगा के साथ ऐसी ब्रेड हेयरस्टाइल चुनें। जहां बालों मे हैवी फ्लावर और हेयर एसोसिरीज लगाई गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

लो बन हेयर स्टाइल

साड़ी के साथ महिलाओं को जूड़ा भी बहुत पसंद आता है। आप स्लीक स्टाइल पर ऐसा लो बन बना सकती हैं। इसे हैवी दिखना है तो पर्ल एसोसिरीज का इस्तेमाल करें। 

Image credits: instagram

रंगीन आंखें करेंगी सबको घायल! मेकअप किट में शामिल करें 5 Eyeshadow

जवां-जवां दिखेंगी आप, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 8 झीनी+शिमरी साड़ी

Neha Sharma vs Aisha Sharma: शर्मा सिस्टर्स का स्टाइल वॉर कौन है बेस्ट

तन पर छूते ही डिजाइनर लगेगा Tanchoi Blouse, सिंपल साड़ी की बचेगी लाज