Hindi

तन पर छूते ही डिजाइनर लगेगा Tanchoi Blouse, सिंपल साड़ी की बचेगी लाज

Hindi

तनछुई ब्लाउज की खासियत

तनछुई ब्लाउज दिखने में ब्रोकेड ब्लाउज जैसे होते हैं। लेकिन इसका मटेरियल बहुत सॉफ्ट होता है, जिसे पहनने पर आपको मखमली एहसास होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकलेस तनछुई ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कुछ डिजाइनर पहनना चाहती हैं, तो सिंपल सी सिल्क साड़ी पर कंट्रास्ट में ग्रीन और पिंक कलर का तनछुई फैब्रिक लें और इस पर पिरामिड स्टाइल का बैकलेस डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक जीरो नेक तनछुई ब्लाउज

ग्रीन और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन बहुत रॉयल लगता है। ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी के साथ पिंक कलर का तनछुई फैब्रिक लेकर प्रिंसेस कट स्लीवलेस जीरो नेक ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन तनछुई ब्लाउज डिजाइन

सानिया मल्होत्रा की तरह व्हाइट कलर की बोरिंग सी कॉटन साड़ी को एलीवेट करने के लिए आप ग्रीन कलर का तनछुई ब्लाउज बनवाएं। इसे डायमंड डीप कट नेकलाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

टिशू साड़ी पर पहने ऐसा ब्लाउज

अगर आपके पास बॉर्डर वाली या प्लेन टिशू साड़ी है, तो पिंक कलर के साथ आप पर्पल कॉम्बिनेशन सेट कर सकती हैं और पर्पल कलर का स्लीवलेस तनछुई ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैंगनी तनछुई ब्लाउज डिजाइन

गोरे रंग पर इस तरह का बैंगनी कलर का तनछुई ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ आप गोल्डन या मैटेलिक कलर की सिल्क टिशू साड़ी कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नई दुल्हन पहने ऐसा ब्लाउज

आपके पास व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी है, लेकिन इसके साथ आप सुहागन जैसा लुक चाहती हैं, तो रेड कलर का बूटियों वाला तनछुई ब्लाउज बनवाएं। इसमें पिंक कलर की स्लीव्स लगवाएं। 

Image Credits: Pinterest