Hindi

गुलाबी गालों से ज्यादा होगी साड़ी की तारीफ! चुनें 7 Pink Organza Saree

Hindi

फ्लोरल पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

एक्ट्रेस साईं ताम्हणकर एक इवेंट के दौरान फ्लोरल पिंक ऑर्गेंजा साड़ी में जबरदस्त दिखीं। साईं के गुलाबी साड़ी लुक को आप रीक्रिएट कर छा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बॉर्डर डिजाइन पिंक साड़ी

फूल, पत्तियों और पक्षियों से सजी बॉर्डर डिजाइन पिंक साड़ी फैशनेबल दिख रही है। साड़ी को खास एंब्रॉयडरी ब्लाउज बना रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी

हल्की मजेंटा पिंक फ्लोरल साड़ी में फूलों के मोटिव्स को धागों से सजोया गया है। ऐसी साड़ी बेहद हल्की और आरामदायक होती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

बड़े प्रिंट वाली ऑर्गेंजा पिंक साड़ी

छोटे फ्लोरल प्रिंट की साड़ियों से परे आप पिंक ऑर्गेंजा साड़ी में बड़े फ्लोरल प्रिंट भी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ डार्क कंट्रास्ट शेड ब्लाउज पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडर्ड कटआउट पिंक साड़ी

सफेद धागे की एंब्रॉयडरी वाली पिंक ऑर्गेंजा साड़ी में बूटी एंब्रॉयडरी का काम भी किया गया है। पार्टी वियर के लिए ऐसी साड़ी भी चुनी जा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर फ्लोरल लुक साड़ी

पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में सिर्फ बॉर्डर में फ्लोरल प्रिंट दिख रहे हैं। साड़ी को खास कंट्रास्ट कलर का ब्लू ब्लाउज बना रहा है। 

Image credits: pinterest

मेकअप के बाद भी नहीं छिप रहे Dark Circle, इन हैक्स से पाएं परफेक्ट लुक

सर्दियों में भी फैशन ऑन पॉइंट ! चुनें Aditi Rao से 8 Salwar Suit

40+ में दिखेंगी बाली उम्र की, रिक्रिएट करें Esha Gupta के साड़ी लुक

1 ग्राम में हो जाएगा काम, तुरंत बनवा लें ये Gold Nose Pin