Hindi

मेकअप के बाद भी नहीं छिप रहे Dark Circle, इन हैक्स से पाएं परफेक्ट लुक

Hindi

डार्क सर्कल छुपाने के हैक्स

मेकअप के बाद भी डार्क सर्कल दिख रहे हैं? कलर करेक्टर, हाई कवरेज कंसीलर और हाइलाइटर जैसे आसान हैक्स से पाएं फ्लॉलेस लुक। जानिए डार्क सर्कल छुपाने के सीक्रेट टिप्स।

Image credits: pinterest
Hindi

कलर करेक्टर का सही इस्तेमाल करें

ऑरेंज या पीच कलर करेक्टर का उपयोग करें। यह कालेपन को न्यूट्रलाइज करता है, हल्के से उंगली या ब्रश की मदद से करेक्टर को डार्क सर्कल पर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई कवरेज कंसीलर चुनें

डार्क सर्कल छिपाने के लिए हाई कवरेज और क्रीमी टेक्सचर वाला कंसीलर लगाएं। कंसीलर को आंखों के नीचे ट्रायंगल शेप में लगाएं और धीरे-धीरे ब्लेंड करें।

Image credits: pinterest
Hindi

अंडर-आई स्किन को तैयार करें

मेकअप से पहले अंडर-आई एरिया को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। इसके लिए आई क्रीम या जेल का उपयोग करें ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे और मेकअप स्मूद दिखे।

Image credits: pinterest
Hindi

आंखों को ब्राइट दिखाने के लिए हाइलाइटर लगाएं

कंसीलर के बाद, हल्का सा हाइलाइटर लगाएं। यह आपकी आंखों को ब्राइट और फ्रेश लुक देगा। इसे आंखों के कॉर्नर और आईब्रो बोन पर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाउडर से सेट करें

डार्क सर्कल्स छुपाने के बाद इसे सेट करने के लिए हल्के ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। यह लंबे समय तक मेकअप को टिकाने में मदद करेगा और क्रीज को रोकेगा।

Image credits: Pinterest

सर्दियों में भी फैशन ऑन पॉइंट ! चुनें Aditi Rao से 8 Salwar Suit

40+ में दिखेंगी बाली उम्र की, रिक्रिएट करें Esha Gupta के साड़ी लुक

1 ग्राम में हो जाएगा काम, तुरंत बनवा लें ये Gold Nose Pin

सस्ते में पाएं श्री वल्ली सा नूर! 200 में लें Rashmika सी 7 Earrings