मेकअप के बाद भी नहीं छिप रहे Dark Circle, इन हैक्स से पाएं परफेक्ट लुक
Other Lifestyle Nov 21 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:pinterest
Hindi
डार्क सर्कल छुपाने के हैक्स
मेकअप के बाद भी डार्क सर्कल दिख रहे हैं? कलर करेक्टर, हाई कवरेज कंसीलर और हाइलाइटर जैसे आसान हैक्स से पाएं फ्लॉलेस लुक। जानिए डार्क सर्कल छुपाने के सीक्रेट टिप्स।
Image credits: pinterest
Hindi
कलर करेक्टर का सही इस्तेमाल करें
ऑरेंज या पीच कलर करेक्टर का उपयोग करें। यह कालेपन को न्यूट्रलाइज करता है, हल्के से उंगली या ब्रश की मदद से करेक्टर को डार्क सर्कल पर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई कवरेज कंसीलर चुनें
डार्क सर्कल छिपाने के लिए हाई कवरेज और क्रीमी टेक्सचर वाला कंसीलर लगाएं। कंसीलर को आंखों के नीचे ट्रायंगल शेप में लगाएं और धीरे-धीरे ब्लेंड करें।
Image credits: pinterest
Hindi
अंडर-आई स्किन को तैयार करें
मेकअप से पहले अंडर-आई एरिया को अच्छे से मॉइस्चराइज करें। इसके लिए आई क्रीम या जेल का उपयोग करें ताकि त्वचा हाइड्रेटेड रहे और मेकअप स्मूद दिखे।
Image credits: pinterest
Hindi
आंखों को ब्राइट दिखाने के लिए हाइलाइटर लगाएं
कंसीलर के बाद, हल्का सा हाइलाइटर लगाएं। यह आपकी आंखों को ब्राइट और फ्रेश लुक देगा। इसे आंखों के कॉर्नर और आईब्रो बोन पर लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाउडर से सेट करें
डार्क सर्कल्स छुपाने के बाद इसे सेट करने के लिए हल्के ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। यह लंबे समय तक मेकअप को टिकाने में मदद करेगा और क्रीज को रोकेगा।