Hindi

Nude नहीं शादी में लगाएं Red Lipstick के ये शेड, लगेंगी पटाखा

Hindi

शादी में लगाएं ये शेड

शादी के हर फंक्शन के लिए परफेक्ट रेड लिपस्टिक शेड्स! क्लासिक रेड से लेकर कोरल और चेरी रेड तक, जानें कौन सा शेड किस आउटफिट के साथ जंचेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासिक रेड (Classic Red) शेड

यह शेड हर स्किन टोन पर जंचता है और आपको रॉयल लुक देता है। इसे गोल्डन या रेड बनारसी साड़ी के साथ पेयर करें। ये शेड आपके ब्राइडल लुक या रिसेप्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप मरून रेड (Deep Maroon Red) शेड

गहरे मरून टोन वाला रेड शादी के दौरान रात की पार्टी में बेहद खूबसूरत लगता है। इसे सिल्क साड़ी या भारी लहंगे के साथ पहनें। शादी की रात या संगीत फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कोरल रेड (Coral Red) शेड

इसमें हल्का ऑरेंज टच होता है जो मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक में फिट बैठता है। इस शेड को हल्के या पेस्टल रंग के आउटफिट के साथ इसे ट्राई करें। हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए सही है।

Image credits: Instagram
Hindi

चेरी रेड (Cherry Red) शेड

यह शेड न सिर्फ बोल्ड है, बल्कि आपके होंठों को एक ग्लॉसी फिनिश देता है। इसे वेलवेट या शिमरी ड्रेस के साथ पेयर करें। कॉकटेल पार्टी या इंगेजमेंट के लिए परफेक्ट मैच है।

Image credits: Instagram
Hindi

रूबी रेड (Ruby Red) शेड

रूबी रेड बेहद सॉफ्ट और एलीगेंट लुक देता है। इसे हल्के गहने और सिम्पल आउटफिट के साथ कैरी करें। डे टाइम वेडिंग या पूजा सेरेमनी के लिए इस शेड को लगाएं।

Image credits: Instagram

गुलाबी गालों से ज्यादा होगी साड़ी की तारीफ! चुनें 7 Pink Organza Saree

मेकअप के बाद भी नहीं छिप रहे Dark Circle, इन हैक्स से पाएं परफेक्ट लुक

सर्दियों में भी फैशन ऑन पॉइंट ! चुनें Aditi Rao से 8 Salwar Suit

40+ में दिखेंगी बाली उम्र की, रिक्रिएट करें Esha Gupta के साड़ी लुक