Hindi

हेयर स्टाइल के बाद सिर पर दिखते हैं बाल कम? ये हैक्स छिपाएंगे खामियां

Hindi

गंजेपन को कम करने के लिए क्या करें?

कम बालों की समस्या से परेशान? घबराएं नहीं! ये आसान हैक्स आपके बालों को घना और खूबसूरत दिखाने में मदद करेंगे। फॉलिंग हेयरकट से लेकर हेयर फाइबर तक, जानें कमाल के टिप्स।

Image credits: Pinterest
Hindi

फॉलिंग हेयरकट लें

आप ऐसे हेयरकट का चुनाव करें जो सामने के बालों को कवर कर सके, जैसे कि 'बॉब' या 'लॉन्ग लेयर्स'। इन हेयरकट्स से बालों में वॉल्यूम आएगा और गंजापन छिपेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बालों का रंग बदलें

बालों का रंग हल्का या डार्क शेड में बदलने से भी खालीपन छिप सकता है। हल्के रंग से बाल अधिक घने दिखते हैं, जबकि गहरे रंग के बालों से गंजेपन को कवर किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयर वैक्स या मूस का उपयोग करें

बालों को थोड़ी मात्रा में हेयर वैक्स या मूस से सैलून जैसा लुक देने के लिए सेट करें। यह बालों को घना और वॉल्यूमेटिक बनाएगा, जिससे गंजेपन का एहसास कम होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयर फाइबर का इस्तेमाल करें

हेयर फाइबर एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप गंजे हिस्सों पर छिड़क सकते हैं। ये बालों में घनापन और वॉल्यूम लाने में मदद करते हैं, जिससे गंजेपन का एहसास नहीं होता।

Image credits: Pinterest
Hindi

फिनिशिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

हेयरस्प्रे या फिनिशिंग पाउडर जैसे प्रोडक्ट्स से बालों को एक अच्छा लुक दें। यह प्रोडक्ट्स बालों में थिकनेस और वॉल्यूम को बढ़ाते हैं, जिससे गंजेपन को कवर करने में मदद मिलती है।

Image credits: Pinterest

Nude नहीं शादी में लगाएं Red Lipstick के ये 5 शेड, लगेंगी पटाखा

गुलाबी गालों से ज्यादा होगी साड़ी की तारीफ! चुनें 7 Pink Organza Saree

मेकअप के बाद भी नहीं छिप रहे Dark Circle, इन हैक्स से पाएं परफेक्ट लुक

सर्दियों में भी फैशन ऑन पॉइंट ! चुनें Aditi Rao से 8 Salwar Suit