दोस्त के रिसेप्शन में काटेंगी बवाल, ट्राई करें 8 Red ऑर्गेंजा साड़ी
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ब्लड रेड एंब्रॉयडरी ऑर्गेंजा साड़ी
ब्लड रेड ऑर्गेंजा साड़ी काफी ग्रेसफुल लुक देती हैं। दोस्त की वेडिंग रिसेप्शन में आप इस तरह की साड़ी पहनकर महफिल लूट सकती हैं। इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी जोड़ सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी
जरी वर्क से सजे रेड ऑर्गेंजा साड़ी में आप ट्रेडिशनल गर्ल लग सकती हैं। इसके साथ आप गोल्ड की ईयरिंग्स और नेकलेस जोड़ सकती हैं। लाइट या हैवी मेकअप दोनों इस साड़ी के साथ जमेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड गोल्डन थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा साड़ी
रिसेप्शन पार्टी में आपकी साड़ी सबके अलग नजर आएगी जब कुछ इस तरह का ट्राई करेंगी तो। रेड कलर की साड़ी पर गोल्डन थ्रेड का हैवी काम किया गया है। इसके साथ गोल्डन सिल्क ब्लाउज पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर एंड सीक्वेंस वर्क रेड ऑर्गेंजा साड़ी
गोल्डन जरी, मिरर और सीक्वेंस वर्क वाले बॉर्डर के साथ यह ऑर्गेंजा साड़ी गॉर्जियस लग ररही है। इसके साथ आप हाफ या फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर लोगों का दिल चुरा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड ऑर्गेंजा साड़ी विद सिल्वर सीक्वेंस वर्क
रेड कलर की साड़ी के बॉर्डर पर हैवी सिल्वर सीक्वेंस का काम किया गया है। हैवी ब्लाउज और गले में एडी नग का चोकर साड़ी को कंप्लीमेंट कर रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस से सजे रेड कलर की ऑर्गेंजा साड़ी
शिमरी और ग्लिटरी टेक्सचर वाली ऑर्गेंजा साड़ी नाइट फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप कुछ इस तरह की चौड़े लेस बॉर्डर वाली शिमरी साड़ी खरीद पार्टी के लिए खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड गोटा पट्टी ऑर्गेंजा साड़ी
रेड कलर की गोटा पट्टी ऑर्गेंजा साड़ी में जाह्नवी कपूर ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। जिसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।