Neha Sharma vs Aisha Sharma: शर्मा सिस्टर्स का स्टाइल वॉर कौन है बेस्ट
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
स्टाइल आइकन है नेहा शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा फिटनेस फ्रीक होने के साथ ही फैशन आइकन भी हैं और वह एक से बढ़कर एक ड्रेस पहनती हैं। इस डार्क ब्लू फेदर स्टाइल ड्रेस में वह कमाल लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
छोटी बहन आयशा के लुक का जवाब नहीं
बड़ी बहन नेहा की तरह छोटी बहन आयशा भी फैशनिस्टा हैं। इस हॉट पिंक कलर की हाई थाई स्लिट ड्रेस में वह बेहद क्लासी लग रही हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेहा शर्मा का इंडियन लुक
नेहा शर्मा के इस इंडियन लुक को आप भी कॉपी कर सकते हैं। उन्होंने येलो कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा कैरी किया है और उसके साथ वायर्ड डिजाइन वाला कोर्सेट ब्लाउज पेयर किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
आयशा शर्मा का इंडियन लुक
दूसरी तरफ आयशा शर्मा के लहंगा स्टाइल्स भी कमाल होते हैं। आप उनकी तरह पीच कलर का नेट का फ्लेयर लहंगा पहनें। जिसके ऊपर स्टोन और जरी का फ्लोरल काम किया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
कट आउट ड्रेस में लगेंगी कमाल
नेहा शर्मा की तरह अगर आप भी अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की ब्लैक कलर की बॉडीकॉन कट आउट ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस
नेहा की छोटी सिस्टर आयशा की तरह आप इस तरह की स्ट्रैपी व्हाइट कलर की बैकलेस बॉडीकॉन ड्रेस कैरी करके अपनी बैक को क्लासी दिखा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शरारा कुर्ता लुक
नेहा शर्मा की तरह आप ब्लैक कलर का हैवी शरारा पहन सकती हैं। जिसमें गोल्डन कलर की लेस लगी है। इसके साथ आप ब्लैक कलर की फुल स्लीव्स लॉन्ग कुर्ती कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो अनारकली सूट
येलो कलर में आप एकदम प्यारी और खूबसूरत लगेंगी। जैसे आयशा शर्मा ने व्हाइट कलर का थ्रेड वर्क किया हुआ येलो कलर का अनारकली कैरी किया हैं।