मेकअप में आईशैडो का अहम रोल होता है। आपको स्किन टोन के हिसाब से मेकअप किट में 5 रंग के आईशैडो जरूर शामिल करने चाहिए।
ऑलिव स्किन टोन लोगों को डीप ब्लू या पर्पल आईशैडो ट्राई करना चाहिए। आप गोल्ड और ब्रॉन्ज शेड का इस्तेमाल आउटफिट के हिसाब से कर सकती हैं।
डार्क स्किन टोन है तो आपको आंखों को ड्रामेटिक लुक देने के लिए बरगंडी आईशैडो लगाना चाहिए। आप डार्क पिंक शेड भी चुन सकती हैं।
आपकी मेकअप किट में पिक और रेड कलर के आईशैडो जरूर होने चाहिए। फेयर स्किन में दो कलर के आईशैडो हर आउटफिट में जबरदस्त लगते हैं।
अगर आपका स्किन टोन मीडियम है तो मेटैलिक शैडो या गहरे रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करके देखें। आपको रोज गोल्ड और ब्रॉन्ज टोन आईशैडो जरूर रखना चाहिए।
अगर आपकी आंखें हल्की नीली हैं तो लाइट न्यूट्रल पैलेट वाले आईशैडो चुन सकती हैं। आईशैडो का चयन स्किन टोन और ड्रेस के हिसाब करने पर खास आई इफेक्ट मिलता है।