Hindi

रंगीन आंखें करेंगी सबको घायल! मेकअप किट में शामिल करें 5 Eyeshadow

Hindi

स्किन टोन के हिसाब से आईशैडो

मेकअप में आईशैडो का अहम रोल होता है। आपको स्किन टोन के हिसाब से मेकअप किट में 5 रंग के आईशैडो जरूर शामिल करने चाहिए। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

डीप ब्लू और पर्पल आईशैडो

ऑलिव स्किन टोन लोगों को डीप ब्लू या पर्पल आईशैडो ट्राई करना चाहिए। आप गोल्ड और ब्रॉन्ज शेड का इस्तेमाल आउटफिट के हिसाब से कर सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

बरगंडी आईशैडो

डार्क स्किन टोन है तो आपको आंखों को ड्रामेटिक लुक देने के लिए बरगंडी आईशैडो लगाना चाहिए। आप डार्क पिंक शेड भी चुन सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

पिंक एंड रेड शेड आईशैडो

आपकी मेकअप किट में पिक और रेड कलर के आईशैडो जरूर होने चाहिए। फेयर स्किन में दो कलर के आईशैडो हर आउटफिट में जबरदस्त लगते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

मटैलिक आईशैडो

अगर आपका स्किन टोन मीडियम है तो मेटैलिक शैडो या गहरे रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करके देखें। आपको रोज गोल्ड और ब्रॉन्ज टोन आईशैडो जरूर रखना चाहिए।

Image credits: PINTEREST
Hindi

नीली आंखों के लिए आईशैडो

अगर आपकी आंखें हल्की नीली हैं तो लाइट न्यूट्रल पैलेट वाले आईशैडो चुन सकती हैं। आईशैडो का चयन स्किन टोन और ड्रेस के हिसाब करने पर खास आई इफेक्ट मिलता है।

Image credits: PINTEREST

जवां-जवां दिखेंगी आप, जब पहनेंगी श्वेता तिवारी सी 8 झीनी+शिमरी साड़ी

Neha Sharma vs Aisha Sharma: शर्मा सिस्टर्स का स्टाइल वॉर कौन है बेस्ट

तन पर छूते ही डिजाइनर लगेगा Tanchoi Blouse, सिंपल साड़ी की बचेगी लाज

दोस्त के रिसेप्शन में काटेंगी बवाल, ट्राई करें 8 Red ऑर्गेंजा साड़ी