रंगीन आंखें करेंगी सबको घायल! मेकअप किट में शामिल करें 5 Eyeshadow
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
स्किन टोन के हिसाब से आईशैडो
मेकअप में आईशैडो का अहम रोल होता है। आपको स्किन टोन के हिसाब से मेकअप किट में 5 रंग के आईशैडो जरूर शामिल करने चाहिए।
Image credits: PINTEREST
Hindi
डीप ब्लू और पर्पल आईशैडो
ऑलिव स्किन टोन लोगों को डीप ब्लू या पर्पल आईशैडो ट्राई करना चाहिए। आप गोल्ड और ब्रॉन्ज शेड का इस्तेमाल आउटफिट के हिसाब से कर सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
बरगंडी आईशैडो
डार्क स्किन टोन है तो आपको आंखों को ड्रामेटिक लुक देने के लिए बरगंडी आईशैडो लगाना चाहिए। आप डार्क पिंक शेड भी चुन सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पिंक एंड रेड शेड आईशैडो
आपकी मेकअप किट में पिक और रेड कलर के आईशैडो जरूर होने चाहिए। फेयर स्किन में दो कलर के आईशैडो हर आउटफिट में जबरदस्त लगते हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
मटैलिक आईशैडो
अगर आपका स्किन टोन मीडियम है तो मेटैलिक शैडो या गहरे रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करके देखें। आपको रोज गोल्ड और ब्रॉन्ज टोन आईशैडो जरूर रखना चाहिए।
Image credits: PINTEREST
Hindi
नीली आंखों के लिए आईशैडो
अगर आपकी आंखें हल्की नीली हैं तो लाइट न्यूट्रल पैलेट वाले आईशैडो चुन सकती हैं। आईशैडो का चयन स्किन टोन और ड्रेस के हिसाब करने पर खास आई इफेक्ट मिलता है।