Hindi

सूट-जींस के लिए 7 Lightweight Cardigan, Daily-Office के लिए परफेक्ट

Hindi

ओवरसाइज्ड कार्डिगन डिजाइन

ढीला-ढाला और लंबाई में हिप या घुटने तक लेंथ वाला ओवरसाइज्ड कार्डिगन डिजाइन भी बेस्ट है। ऐक्रेलिक या निटेड वूल में ऐसे पैटर्न कंफर्ट और कैज़ुअल लुक के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट लेंथ स्टैंड कॉलर कार्डिगन

लेगिंग्स या बूट्स के साथ आप इस तरह का शॉर्ट लेंथ स्टैंड कॉलर कार्डिगन पेयर करेंगी तो स्टाइलिश लगेंगी। ऐसे पैटर्न आपको इंडो-वेस्टर्न और मॉडर्न लुक देने के लिए परफेक्ट लगेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक बटन-डाउन कार्डिगन डिजाइन

सिंपल, स्ट्रेट कट स्टाइल में फ्रंट में बटन वाले कार्डिगन कमाल लगते हैं। वूल या कॉटन ब्लेंड में लेकर जींस, ड्रेस या स्कर्ट के साथ वियर कर सकती हैं। इसे टी-शर्ट या शर्ट के ऊपर पहनें।

Image credits: social media
Hindi

क्रॉप्ड कार्डिगन डिजाइन

शॉर्ट कमर तक की लंबाई वाला कार्डिगन, शॉर्ट स्लीव्स या थ्री-क्वार्टर स्लीव्स के साथ आप ऐसा लाइटवेट वूल या निटेड फैब्रिक कार्डिगन चुन सकती हैं। यह यंग और मॉडर्न लुक देता है। 

Image credits: social media
Hindi

ओपन-फ्रंट लॉन्ग कार्डिगन डिजाइन

लंबा और बिना बटन या क्लोजर लुक वाला ऐसा ओपन-फ्रंट लॉन्ग कार्डिगन डिजाइन भी शानदार लगेगा। यह वर्सेटाइल डिजाइन फॉर्मल और कैजुअल दोनों मौकों के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: pinterest
Hindi

फर-लाइन कार्डिगन डिजाइन

कॉलर, स्लीव्स या फिर पूरे लाइट वेट फर-लाइन फैब्रिक में आप ऐसा कार्डिगन डिजाइन स्टाइलिश लुक के लिए पा सकती हैं। यह ग्लैमरस और शीक लुक के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: social media
Hindi

जिप-अप कार्डिगन डिजाइन

फ्रंट जिप क्लोजर के साथ आप ऐसा सिंपल और फंक्शनल कार्डिगन ले सकती हैं। यह कैजुअल और रोजाना पहनने के लिए बेस्ट है। स्टाइसे टी-शर्ट और स्नीकर्स के साथ पेयर करें।

Image credits: social media

बिन मेहंदी फिजाओं में घुलेगा रंग! ठंड में चुनें 8 हिना ग्रीन Saree

हर ओकेजन के लिए फिट, यामी गौतम के जूलरी स्टाइल्स से पाएं नया अंदाज!

Winter में बिना शॉल ओढ़े भी मिलेगी गर्माहट, ट्राई करें 8 पेप्लम ब्लाउज

काला सूट लवर का दिल लेगा लूट, सिलवाएं कमाल के 7 Black Suit Designs