Hindi

हर ओकेजन के लिए फिट, यामी गौतम के जूलरी स्टाइल्स से पाएं नया अंदाज!

Hindi

देखें यामी गौतम की जूलरी डिजाइन

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड जूलरी डिजाइन

शादी, पूजा या फिर पार्टी जैसे ओकेजन और सिल्क बनारसी आउटफिट के साथ, हमेशा गोल्ड जूलरी पहनें। गोल्ड जूलरी में आप यामी की तरह मोहन माला, डेजूर और चांदबाली झूमका कैसी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहनें मिनिमल जूलरी

सिंपल साड़ी हो या सूट आप इस तरह के यामी के स्टाइल और जूलरी को कॉपी कर सकते हैं। ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ यामी ने गोल्डन कफ, मिनिमल नेकपीस और कश्मीरी डेजूर पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

चेन मंगलसूत्र और डेजूर

हैवी या डायमंड मंगलसूत्र के ऑप्शन को साइड करते हुए यामी ने मिनिमल चेन मंंगलसूत्र कैरी किया है, साथ ही गोल्ड डेजूर पहनकर खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड इयररिंग

सिंपल लुक में भी यामी क्लासी और एलिगेंट लगती हैं। अपने पहाड़ी लुक को बरकरार रखते हुए, सादगी के साथ यामी ने गोल्डन इयरिंग पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश डिजाइन इयररिंग

फुल स्लीव टिशू ऑर्गेंजा सूट के साथ यामी ने सिंपल लेकिन क्लासी और बेहद खूबसूरत मछली डिजाइन का ये सिल्वर इयररिंग पहना है, जो कानों पर खूब जच रहा है।

Image credits: Instagram

Winter में बिना शॉल ओढ़े भी मिलेगी गर्माहट, ट्राई करें 8 पेप्लम ब्लाउज

काला सूट लवर का दिल लेगा लूट, सिलवाएं कमाल के 7 Black Suit Designs

वॉल्यूम+ग्रेस का मेल ! देखें Raashii Khanna के बेस्ट हेयरस्टाइल

रंगीन आंखें करेंगी सबको घायल! मेकअप किट में शामिल करें 5 Eyeshadow