हर ओकेजन के लिए फिट, यामी गौतम के जूलरी स्टाइल्स से पाएं नया अंदाज!
Other Lifestyle Nov 22 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें यामी गौतम की जूलरी डिजाइन
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्ड जूलरी डिजाइन
शादी, पूजा या फिर पार्टी जैसे ओकेजन और सिल्क बनारसी आउटफिट के साथ, हमेशा गोल्ड जूलरी पहनें। गोल्ड जूलरी में आप यामी की तरह मोहन माला, डेजूर और चांदबाली झूमका कैसी कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पहनें मिनिमल जूलरी
सिंपल साड़ी हो या सूट आप इस तरह के यामी के स्टाइल और जूलरी को कॉपी कर सकते हैं। ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ यामी ने गोल्डन कफ, मिनिमल नेकपीस और कश्मीरी डेजूर पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
चेन मंगलसूत्र और डेजूर
हैवी या डायमंड मंगलसूत्र के ऑप्शन को साइड करते हुए यामी ने मिनिमल चेन मंंगलसूत्र कैरी किया है, साथ ही गोल्ड डेजूर पहनकर खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्ड इयररिंग
सिंपल लुक में भी यामी क्लासी और एलिगेंट लगती हैं। अपने पहाड़ी लुक को बरकरार रखते हुए, सादगी के साथ यामी ने गोल्डन इयरिंग पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
फिश डिजाइन इयररिंग
फुल स्लीव टिशू ऑर्गेंजा सूट के साथ यामी ने सिंपल लेकिन क्लासी और बेहद खूबसूरत मछली डिजाइन का ये सिल्वर इयररिंग पहना है, जो कानों पर खूब जच रहा है।