गुलाबी ठंड में अगर आप अपनी खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो वार्डरोब में मेहंदी के रंग सी हरी साड़ियां शामिल करें। ग्रीन पटोला साड़ी पहन आप लाइमलाइट लूट लेंगी।
अगर आप पार्टी वियर के लिए साड़ी खोज रही हैं तो जरी वर्क सिल्क साड़ी में मेहंदी रंग पसंद कर सकती हैं। इसमें आपको हल्के से लेकर भारी जरी वर्क डिजाइंस मिल जाएंगे।
मेहंदी ग्रीन रंग की साड़ियां वैसे तो हर फैब्रिक में अच्छी लगती हैं लेकिन सर्दियों में सिल्क आपको गर्माहट देगा। डोला सिल्क हरी साड़ी के पल्लू में हैवी वर्क इसे खास बना रहा है।
मेहंदी रंग में आपको गहरे से लेकर हल्के रंग तक मिल जाएंगे। सूखी हिना की पत्ती का रंग सी ग्रीन टिशू सिल्क साड़ी चमकदार होती हैं और फैशनेबल लुक देती हैं।
अगर आपको हरे रंग की शेडेड साड़ी चाहिए तो ग्रीन-गोल्डन सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। साड़ी में जरी वर्क के साथ ही डिफरेंट ग्रीन शेड भी देखने को मिल रहे हैं।
ग्रीन साड़ियों में आपको गोटापट्टी वर्क ब्लाउज के साथ गोटापट्टी साड़ी खूब पसंद आएगी। डार्क ग्रीन साड़ी के बॉर्डर में गोटा वर्क किया गया है जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।