Hindi

डायमंड ज्वेलरी लगेगी फीकी जब कान में डालेंगे AD के ट्रेंडी इयररिंग्स

Hindi

अमेरिकन डायमंड इयररिंग डिजाइन

अमेरिकन डायमंड एमिटेड ज्वेलरी की बेहतरीन रेंज होती है, जिसमें डायमंड की तरह ही दिखने वाले खूबसूरत स्टोन की डिजाइन होती है, इसकी शाइन और ड्युरेबिलिटी भी ज्यादा रहती है।

Image credits: social media
Hindi

AD + स्टोन वर्क इयररिंग

अप डेजलिंग ब्लू कलर के ड्रॉपलेट स्टोन के साथ इस तरीके का ओवल शेप डिजाइन के अमेरिकन डायमंड का भारी काम किया हुआ इयररिंग्स किसी गाउन या इंडियन ड्रेस पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लीफ डिजाइन अमेरिकन डायमंड इयररिंग

आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर यूनिक इयररिंग डिजाइन कैरी करना चाहती हैं, तो एक लीफ पैटर्न का अमेरिकन डायमंड ड्रॉपलेट इयररिंग चुनें, जिसमें बीच में एक स्क्वायर सॉलिटेयर AD लगा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिकन डायमंड झुमकी डिजाइन

गोल्ड झुमकी आउट ऑफ फैशन लगती है। आप लेटेस्ट और ट्रेंडी ज्वेलरी पहनने के लिए अमेरिकन डायमंड में झुमकियां कैरी करें। ये आपके इंडियन लुक को एलीवेट करेगी।

Image credits: social media
Hindi

AD स्टड्स इयररिंग डिजाइन

AD में इस तरह के स्टड इयररिंग्स आपको 500 से ₹600 में आसानी से मिल जाएंगे, जिसमें बीच में एक बड़ा सा सॉलिटेयर है और उसके आजू-बाजू तीन लेयर में बारीक स्टोन का काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

ड्रॉपलेट AD इयररिंग डिजाइन

ग्रीन कलर के लंबे से एमराल्ड स्टोन के ऊपर अमेरिकन डायमंड की खूबसूरत नक्काशी फ्लावर डिजाइन में है। इस तरह का इयररिंग आप वेस्टर्न या इंडियन दोनों आउटफिट पर पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हैंगिंग डिजाइन इयररिंग

अमेरिकन डायमंड स्टोन वर्क किया हुआ इस तरीके का चेन पैटर्न का हैंगिंग इयररिंग भी आपके लुक को एलीवेट करेगा। इसके साथ आपको कोई और ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं होगी।

Image credits: social media

सूट-जींस के लिए 7 Lightweight Cardigan, Daily-Office के लिए परफेक्ट

बिन मेहंदी फिजाओं में घुलेगा रंग! ठंड में चुनें 8 हिना ग्रीन Saree

हर ओकेजन के लिए फिट, यामी गौतम के जूलरी स्टाइल्स से पाएं नया अंदाज!

Winter में बिना शॉल ओढ़े भी मिलेगी गर्माहट, ट्राई करें 8 पेप्लम ब्लाउज