व्यापार में होगी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की, इस तरह से करें ऑफिस का वास्तु

वास्तु के अनुसार ऑफिस में सही दिशा, सजावट और साफ-सफाई से तरक्की पाएं। जानिए कौन सी चीजें रखें और किनसे बचें, सफलता के लिए!

Deepali Virk | Published : Nov 6, 2024 11:24 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क: कहते हैं घर में वास्तु के अनुरूप चीजें करने से घर का माहौल शांत होता है और सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसी तरह से अगर आप अपने व्यापार में तरक्की चाहते हैं और सुख शांति और समृद्धि का वास अपने ऑफिस में चाहते हैं, तो वास्तु के अनुरूप कुछ चीजें करनी चाहिए। वहीं, कुछ चीजों को करने से हमें बचना चाहिए नहीं तो इससे ऑफिस का माहौल नकारात्मक होता है और व्यापार में तरक्की और मुनाफा होने की जगह घाटा होने लगता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार आपका ऑफिस किस तरह से होना चाहिए।

वास्तु के अनुसार ऑफिस की सही दिशा

वास्तु के अनुसार आपकी ऑफिस की दिशा ठीक होनी बहुत जरूरी है। कहते हैं कि ऑफिस में उत्तर या पूर्व दिशा में बैठना शुभ माना जाता है। बॉस और अधिकारियों का केबिन हमेशा दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए। वहीं, कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था उत्तर या पूर्व दिशा में होना शुभ माना जाता है।

Latest Videos

ऑफिस में किन चीजों को रखें

अब बात आती है कि आपके ऑफिस में आपको वास्तु के अनुसार किन चीजों को रखना चाहिए? तो मान्यताओं के अनुसार ऑफिस में तुलसी, मनी प्लांट और बांस का पौधा रखना शुभ माना जाता है। इससे पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। इसके अलावा जल स्रोत जैसे पानी का फव्वारा या एक्वेरियम को आपको उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इसके अलावा आपके ऑफिस में तिजोरी या नकदी रखने की जगह दक्षिण दिशा में होनी चाहिए, जिसका मुंह उत्तर दिशा की ओर हो। इसके अलावा ऑफिस में आप उगते हुए सूरज, बहते हुए पानी या हरियाली की तस्वीर लगा सकते हैं। वास्तु के अनुसार इन सभी चीजों को शुभ माना जाता है।

ऑफिस में भूलकर भी ना रखें ये चीज

वास्तु के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी है जिन्हें हमें ऑफिस में रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे ऑफिस का माहौल नकारात्मक होता है और व्यापार में नुकसान होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं। कहा जाता है कि ऑफिस में कभी भी नुकीली या तेज धार वाली चीजें नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा ऑफिस में कभी भी खराब या बंद पड़ी घड़ी ना रखें, कहते हैं इससे अच्छा समय रुक जाता है। ऑफिस में टूटी-फूटी कुर्सी, मेज या अन्य वस्तुओं को भी ना रखें, हिलते-ढुलते या खराब हुए फर्नीचर को तुरंत हटा दें। युद्ध करती हुई, हिंसा करती हुई उदासी दर्शाने वाली तस्वीर भूलकर भी ऑफिस में ना लगाएं।

लाइटिंग और सफाई का रखें ध्यान

वास्तु के अनुसार ऑफिस में अगर आप पॉजिटिविटी चाहते हैं, तो साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। फर्नीचर को व्यवस्थित रखें, ऑफिस के मेन गेट पर हमेशा स्वच्छता बनाए रखें और यहां अच्छी लाइटिंग का इस्तेमाल करें। ऑफिस के हर कोने की लाइटिंग अच्छी होनी चाहिए, खासकर उत्तर पूर्व दिशा में आपको अच्छी लाइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे अच्छी रोशनी आए। 

और पढे़ं- पर्स में क्या रखें, क्या नहीं? मां लक्ष्मी की कृपा पाने के वास्तु टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
अखिलेश यादव ने क्यों BJP को बता दिया गरीबों की दुश्मन, किया बड़ा दावा #Shorts
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
US Election 2024: Donald Trump और Kamala Harris में हुआ टाई तो कौन बनेगा राष्ट्रपति?