Winter Fashion Hacks: एक शॉल से पाएं 5 अलग-अलग स्टाइलिश लुक

Published : Dec 17, 2025, 12:17 PM IST
Winter shawl Hacks

सार

Winter shawl Hacks: विंटर में शॉल की वजह से अक्सर फैशन बिगड़ने का डर रहता है, क्योंकि ज्यादातर लोग इसे बस ओढ़कर ही पहन लेते हैं। लेकिन अगर आपको शॉल को स्टाइल करने का सही तरीका पता हो, तो एक ही शॉल से आप 5 अलग-अलग स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।  

Winter Shawl Styling Tips: सर्दी के मौसम में शॉल हम सिर्फ इस लिए ओढ़ते है, ताकि ठंड से बच सकें। बहुत ही कम महिलाओं को पता है कि आप इसे स्टाइलिश तरीके भी ले सकती हैं। अगर सही तरीके से शॉल को स्टाइल किया जाए, तो एक ही शॉल से आप कई तरह के ट्रेंडी और एलिगेंट लुक पा सकती हैं। यहां हम बता रहे हैं एक शॉल से 5 अलग-अलग स्टाइलिश लुक, जिन्हें आप ऑफिस से लेकर पार्टी तक आसानी से कैरी कर सकती हैं।

क्लासिक ड्रेप स्टाइल

यह शॉल पहनने का सबसे आसान और एवरग्रीन तरीका है। शॉल को दोनों कंधों पर समान रूप से डाल लें। यह स्टाइल कुर्ता-प्लाजो, साड़ी और सूट के साथ बेहद एलिगेंट लगता है और डेली वियर के लिए परफेक्ट है।

शॉल से बनाएं काफ्तान

शॉल को आप सिर्फ एक पिन लगाकर काफ्तान लुक पा सकती हैं। शॉल को शोल्डर पर लें। फ्रंट में नीचे के साइड में एक पिन लगाएं। फिर उसे वन शोल्डर से स्टाइल करें। आपको इंस्टेंट फैशनेबल अपील देता है। 

स्टोल स्टाइल नेक ड्रेप

शॉल को लंबाई में मोड़कर गले में स्टोल की तरह पहनें। यह स्टाइल ऑफिस वियर और कैजुअल आउटफिट्स के लिए बेस्ट है। साथ ही यह आपको स्मार्ट और क्लीन लुक देता है।

शॉल केप स्टाइल

शॉल को पीछे की ओर फैलाकर केप की तरह कैरी करें। यह स्टाइल विंटर पार्टी और डिनर डेट के लिए परफेक्ट है। इसके साथ हाई बूट्स और हैंडबैग जोड़ें, लुक और भी शानदार लगेगा।

और पढ़ें: 'धुरंधर' की उल्फत सी पहनें 7 साड़ी, मदहोश हो जाएंगे शौहर

शॉल जैकेट स्टाइल लुक

आप शॉल को फ्रंट से लेकर लॉन्ग जैकेट की तरह पिन करें। फिर ऊपर से बेल्ट लगाएं। जींस और टीशर्ट के साथ आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। आप इन सब स्टाइल को करने के लिए लॉन्ग और सॉफ्ट शॉल का इस्तेमाल करें। 

 

 

फैशन टिप

आप न्यूट्रल कलर की शॉल लें। कश्मीरी या ऊनी शॉल सर्दियों में सबसे बेहतर रहती हैं। शॉल के साथ स्टेटमेंड इयररिंग्स जरूर लगाएं। बूट के साथ भी शॉल स्टाइलिंग काफी गॉर्जियस लुक देती हैं। ओपन हेयर की तरह बन या पोनीटेल ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें:Christmas के लिए बेस्ट 8 रेड ड्रेस, 2K में पाएं स्टाइलिश लुक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: होम डेकोर के 5 ट्रेंड, छोटे घरों से बड़े फ्लैट्स ने छाए रहे
सॉफ्ट-ग्लैम और नेचुरल लुक पाना आसान! 5 स्टेप में करें Alia Bhatt सा मेकअप