इन 4 घरों में भूलकर भी नहीं जाना चाहिए, तन-मन के साथ धन की हो सकती है हानि

Published : Apr 15, 2025, 07:43 AM IST

Signs of negative homes:कुछ घर ऐसे होते हैं जहां पर भूलकर भी नहीं जाना चाहिए। ऐसे घरों में जाने से मन, शरीर और जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आइए बताते हैं उन 4 घरों के बारे में।

PREV
15

हमारी संस्कृति में कुछ खास मान्यताएं और परंपराएं हैं जो सदियों से चली आ रही है। इन मान्यताओं में कहा गया है कि कुछ घरों में जाने से बचना चाहिए, खासकर यदि वहं पर कुछ निगेटिव संकेत दिखाई दें। शास्त्रों और वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसे घरों का हमारे तन-मन और धन पर भी असर पड़ता है।

25

1. जहां हमेशा लड़ाई-झगड़ा हो

अगर किसी घर में हमेशा कलह होता हो, बड़ों का सम्मान नहीं किया जाता हो। वहां पर निगेटिव एनर्जी रहती है। ऐसे घर में जाने से वहां की एनर्जी हमारे मन पर असर डालती है और मेंटल स्ट्रेस बढ़ जाती है। शांति और सौहार्द्र न होने वाले घरों से दूर रहना ही बेहतर होता है।

35

2. जहां नशा या गलत आदतों का माहौल हो

यदि किसी घर में शराब, तंबाकू, या अन्य नशे की आदतें आम बात हो, और वहां का माहौल अशांत, शोरगुल से भरा या हिंसात्मक हो, तो वह घर आत्मिक और मानसिक रूप से हानिकारक हो सकता है। ऐसे स्थानों से दूर रहना स्वयं की सुरक्षा और मानसिक शांति के लिए जरूरी है।

45

3. जहां बार-बार मौत या दुर्घटनाएं हो चुकी हों

कुछ स्थान ऐसे होते हैं जहां पूर्व में आत्महत्याएं, हत्याएं या बार-बार असामान्य घटनाएं घट चुकी होती हैं। शास्त्रों में ऐसे घरों को 'प्रेतबाधित' या 'दोषपूर्ण' बताया गया है। इनसे निगेटिव एनर्जी का प्रसार होता है, जो आपके जीवन को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे घरों में भी रहने या जाने से बचना चाहिए।

55

4. जहां साफ-सफाई और वास्तु दोष नजर आएं

अगर किसी घर में लगातार गंदगी रहती है, टूटे-फूटे सामान पड़े रहते हैं वहां भी नहीं जाना चाहिए। अगर वहां पर वास्तु दोष जैसे दक्षिण दिशा में पानी का स्थान या उत्तर-पूर्व में भारी सामान है, तो वहां पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह रुक जाता है। ऐसे स्थान पर रहने या बार-बार जाने से मानसिक थकावट और आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं।

Recommended Stories