2. जहां नशा या गलत आदतों का माहौल हो
यदि किसी घर में शराब, तंबाकू, या अन्य नशे की आदतें आम बात हो, और वहां का माहौल अशांत, शोरगुल से भरा या हिंसात्मक हो, तो वह घर आत्मिक और मानसिक रूप से हानिकारक हो सकता है। ऐसे स्थानों से दूर रहना स्वयं की सुरक्षा और मानसिक शांति के लिए जरूरी है।