Ananya Pandey सी फैशन क्वीन दिखेंगी आप, ट्राई करें ये स्टाइलिश Hairstyles

Published : Apr 13, 2025, 07:02 PM IST

Ananya Pandey Hairstyles for Girls: अनन्या पांडे के हेयरस्टाइल से अपने लहंगे और साड़ी लुक को और भी खास बनाएं। बैकलेस ब्लाउज के साथ मैसी ब्रेड और साड़ी के साथ जूड़ा हेयरस्टाइल के लिए यहां देखें बॉलीवुड से इंस्पायर्ड फैशन टिप्स।

PREV
14
लहंगा के साथ यूनिक हेयरस्टाइल ( Unique Hairstyles with lehenga)

दीदी की शादी में लहंगा पहन रही हैं तो अनन्या पांडे (Ananya Pandey) सी यूनिक हेयरस्टाइल ( Unique Hairstyles for women) चुनें। एक्ट्रेस ने बालों को बिल्कुल लूज ब्रेड (Braid Hairstyle)  संग कंप्लीट किया गया है। जो बहुत ज्यादा गॉर्जियस और बोल्ड लग रही है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

24
बेकलेस ब्लाउज के साथ हेयरस्टाइल ( Stylish Hairstyles with Backless Blouse)

आजकल महिलाएं बैकलेस ब्लाउज (Backless Blouse) पहन तो लेती हैं लेकिन हेयरस्टाइल (Hairstyle) को लेकर कन्फ्यूज हो जाती हैं। आप भी उन्हीं में से हैं तो टेंशन छोड़ते हुए अनन्या सी मैसी ब्रेड ( Messy Braided Hairstyle) बनाएं। ये आपको बोल्ड दिखाने के साथ लहंगा लुक भी इंहेंस करेगी। अगर ब्रेड बना रही हैं तो ज्वेलरी और मेकअप बिल्कुल सेटल रखें। ताकि आउटफिट खराब ना लगे। 

34
साड़ी संग जूड़ा हेयरस्टाइल ( Bun Hairstyles with saree)

बोल्ड अवतार पसंद करती हैं तो ऑफ शोल्डर पर अनन्या पांडे सा मिरर वर्क ब्लाउज और साड़ी संग जूड़ा हेयरस्टाइल ( Bun Hairstyles for Women) चुनें। इसे बनाकर आप क्लासी क्वीन से कम तो नहीं लगने वाली हैं। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज ( Off shoulder Blouse) हैवी नेकलेस संग पहना है। साथ में लो बन हेयरस्टाइल है। जिसे हैवी बनाने के लिए पिंक गुलाब (Pink Rose Hairstyles)  का इस्तेमाल किया गया है। आप भी वेडिंग के लिए इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

44
वेडिंग हेयरस्टाइल फॉर गर्ल्स ( Wedding Hairstyles for Girls)

कॉलर नेक कुर्ती (Collar Neck Kurti) या फिर ब्लाउज (Blouse)  पहन रही हैं तो कर्ल या फिर ओपन हेयर से बचे। ये लुक खराब कर देता है। आप भी अनन्या पांडे की तरह मैसी बन सकती हैं। ये हर उम्र की महिलाओं पर प्यारा लगता है। अनन्या ने ब्लैक ड्रेस संग वाइब्रेंट मेकअप चुना है। जबकि जूड़ा सिंपल (Simple Juda Hairstyle)  रखा है। यदि आपका आउटफिट हल्का है तो मैसी बन हेयर एक्ससेरीज से सजा भी सकती है। ये लुक बैलेंस करने में हेल्प करेगा। 

Recommended Stories