सार

Trending Bun Hairstyles for Festivals 2024: फेस्टिव सीजन में अपने आउटफिट के साथ परफेक्ट लुक पाने के लिए ट्रेंडिंग जूड़ा हेयरस्टाइल्स को अपनाएं। चाहे फ्लोरल जूड़ा इन हेयरस्टाइल्स को आसानी से बना सकती हैं और हर फंक्शन में सबसे अलग दिख सकती हैं।

फैशन डेस्क। फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी, हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी जैसे कई फेस्टिवल आने वाले हैं। इस दौरान फंक्शन में महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है। यदि आपके पास भी कई सारे इनविटेशन हैं। आउटफिट डिसाइड है लेकिन हेयरस्टाइल नहीं है तो हमारे बताये हुए इन ट्रेडिंग बन हेयरस्टाइल (Trending Bun Hairstyle) को ऑप्शन बनाएं। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और आप इसे लहंगा-साड़ी या फिर सलवार-सूट के साथ भी बन सकती हैं। तो चलिए बिना देरी के इन 5 जूड़ा हेयरस्टाइल के बारे में बताते हैं। 

1) फ्लोरल जूड़ा हेयरस्टाइल

फ्लोरल जूड़ा कभी लहंगा-साड़ी के साथ मिसमैच नहीं होता। अगर पार्टी में सबसे अलग दिखना है तो इसे ट्राई करें। सबसे पहले हाई पोनी टेल की मदद से ऊंचा जूड़ा बनाएं और उसे गुलाबी,लाला या फिर अन्य रंगों के फूलों से सजाएं। अगर रियल फूल नहीं लगाना चाहती हैं तो बाजार में कई तरह के आर्टिफिशियल फूल भी मिल जाएंगे। ये आउटफिट को गजब लुक देने के साथ गर्मी से भी बचाते हैं। हैवी आउटफिट को कंफर्टेबल लुक देना चाहती हैं तो ये हेयरस्टाइल बेस्ट है। 

2) ब्राइडल जूड़ा हेयरस्टाइल

ब्राइडल जूड़ा हेयरस्टाइल उन लोगों पर ज्यादा अच्छी लगती हैं जिनके बाल मोटे होते हैं। अगर आपके बालों में भी वैल्यूम हैं तो इस हेयरस्टाइल को हरतालिका तीज पर ट्राई करें। सबसे पहले बालों को खींच कर पोनी टेल बांध लें। फिर डोनट बन के जरिए बालों को गोल शेप दें। जब बाल गोल शेप में आ जाएं तो इसमें आप स्टाइलिंग करें या सिंपल रखें। वहीं बॉबी पिन से बालों को अच्छे से पिन कर दें। 

3) फ्रेंच जूड़ा हेयरस्टाइल

फ्रेंच जूड़ा सदियों से महिलाओं की पहली पसंद बन हुआ है। अगर आप भी ट्रेडिशनल फैशन फॉलो करती हैं तो इसे चुने। ये लहंगा-साड़ी को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए बेस्ट है। इसे बनाने के लिए हेयर को मिड सेंटर पार्ट में बांट लें। फिर बालों की लंबाई को यू शेप में रोल करते हुए स्कैल्प के बीच में चिमटी के मदद से इसे सेट करें। अब इस दौरान हेयर स्प्रे जरूर इस्तेमाल करें ताकि बन बिगड़े ना। आप फूलों या फिर मेटल हेयर एक्सेसरीज से इसे स्टाइल कर गजब लुक दे सकती हैं।

4) मिड साइड जूड़ा हेयरस्टाइल

राधिका मर्चेंट का मिड साइज जूड़ा उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो बालों के साथ ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करतीं। आप इसे 10-15 मिनट में तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले बालों को कंघी कर साइड पार्ट निकाल लें। फिर लोअर पार्ट में बन को रोलर की मदद से रोल करें। जब ये गोल आकार का दिखने लगे तो बॉबी पिन क यूज कर इसे परफेक्ट शेप दें और फिर ऊपर से गजरा लगाएं। ये बन साड़ी और गाउन के साथ ज्यादा प्यार लगता है।

5) लो जूड़ा हेयरस्टाइल विद ट्विस्ट

जाह्नवी कपूर का लो जूड़ा विद हेयरस्टाइल सलवार सूट के लिए परफेक्ट डिजाइन है। इसे बनाने के लिए आप बालों को अलग-अलग हिस्सों में बांटकर मोड़ लें। ध्यान रहे बाल कम ज्यादा नहीं होने चाहिए इसे एक पैर्टन पर फॉलो करें। वहीं इसमें पार्टिंग का कोई रोल नहीं है। आप सेंटर-मिड और स्लीक स्टाइल में इसे बना सकती हैं। पोनी टेल को जूड़ा मेकर की मदद से हाई वॉल्यूम दें और चोटी बनाकर जूड़े में लपेटकर बॉबी पिन लगाएं। आखिर में आप गजरे या फिर रोज फ्लावर के साथ सजाकर बेहतरीन लुक दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें- कजरारी आंखों के चक्कर में कॉर्निया न हो जाए डैमेज,जानें गलत काजल लगाने के नुकसान