Unique Wedding Hairstyles for Brides: शादी के लिए यूनिक हेयरस्टाइल चुनना चाहती हैं? यहां 2025 के ट्रेंडिंग वेडिंग हेयरस्टाइल्स देखें। जानिए कैसे ब्राइडल ब्रेड, जूड़ा और ओपन हेयर स्टाइल में बटरफ्लाई एक्सेसरीज से पा सकते हैं एक शानदार और ट्रेंडिंग लुक।
वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में कपड़ों के साथ हेयरस्टाइल को लेकर बड़ी टेंशन लेते हैं। आखिर ऐसा कौन सा लुक कैरी करें जो आउटफिट संग मैच भी करें और यूनिक लुक दें। आप भी वह ओपन हेयर, कर्ल से बोर हो चुकी हैं तो ट्राई करें तितली वाली हेयरस्टाइल। जो इन दिनों बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रही है।
24
ब्राइडल ब्रेड हेयरस्टाइल (Braided Hairstyles for Bride & Girls)
दुल्हन हैं तो हेयरस्टाइल भी यूनिक बनती है। आप लहंगा-साड़ी बोल्ड और यूनिक लुक देते हुए पहले ब्रेड बना लें। फिर इसे छोटी-छोटी बटरफ्लाइस की मदद से सजाएं। ये बालों को सुंदर दिखाने के साथ सेंटर अट्रेक्टशन भी बनाती है। जबकि दूसरी फोटो में टियारा स्टाइल ब्रेड संग कर्ल हेयर पर बटरफ्लाई लगाई गई हैं जो बहुत ज्यादा यूनिक लग रही है।
34
जूड़ा हेयरस्टाइल फॉर वेडिंग ( Bridal Bun Hairstyles for Wedding)
वेडिंग में आउटफिट के साथ जूड़ा सबसे कॉमन हेयरस्टाइल होती है। साड़ी हो या लहंगा ये सभी के साथ खिलती है। बहुत सी महिलाएं गजरा या फिर गुलाब की लुक लगाती हैं लेकिन अब लुक अपडेट करते हुए आप छोटी-छोटी बटरफ्लाई और मोती चुनें। ये बालों को यूनिक दिखाने के साथ फैशन भी मेंनेटन रखते हैं।
ओपन हेयर हेयरस्टाइल दुल्हनों के लिए ( Open Hairstyles for Bride)
अगर आप ज्यादा तामझाम नहीं चाहती हैं खुले बालों को कर्ल कर बटरफ्लाई लगा सकती हैं। बटरफ्लाई हेयर एक्ससेरीज ऑनलाइन-ऑफलाइन कई पैटर्न पर मिल जाएंगी। जिसका इस्तेमाल कर आप बालों को और भी ज्यादा यूनिक लुक दे सकती हैं।