Hindi

उलझने की झंझट खत्म ! आथिया सी Simple Hairstyle में दिखें कातिल हसीना !

Hindi

आथिया शेट्टी हेयर स्टाइल

आथिया शेट्टी स्टाइल+फैशन मे अच्छी-अच्छी हसीनाओं को मात देती हैं। आप भी अगर सोबर लुक में कातिल हसीना दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल जरूर देखें।

Image credits: instagram
Hindi

डबल पोनी हेयर स्टाइल

शादी-फंक्शन में जा रही हैं तो आथिया सी डबल पोनी ट्राई करना बनता हैं। एक्ट्रेस ने हाई पोनी संग एक्सटेंशन लगाएं हैं। साथ में हैवी चांदबाली कमाल लग रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक पोनी हेयर स्टाइल

वेस्टर्न ड्रेस संग खुले बालों का जमाना गया। आप डिसेंट और ग्रेस का तड़क लगाते हुए आथिया सी स्लीक पोनी बनाएं। ये आपको मॉर्डन हसीना दिखाएगी। इसे बनाने में 10 मिनट का वक्त लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

लो बन विद गजरा

साड़ी के साथ जूड़ा कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता हालांकि भारीभरकम लुक की बजाय आर स्लीक लो बन चुनें। इसे रोलर से तैयार किया जा सकता हैं। साथ में गजब-हेयर एक्ससेसरीज लगाना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल जूड़ा हेयर स्टाइल

लहंगा-साड़ी का ब्लाउज अगर बैकलेस हैं तो बिना सोचे आप हाई या मिड जूड़ा बना सकती हैं। इसे लुक अच्छे से फ्लॉन्ट होता है। आप गजरा या फूलों संग इसे डेकोरेट करें।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल पोनी टेल

बाल लंबे तो उलुझने की टेंशन भी ज्यादा होती है। इससे बचने के लिए आथिया की कर्ल पोनी चुनें। ये आउटफिट में फ्यूजन जोड़ने के साथ बनने में भी ज्यादा वक्त नहीं लेती।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ इंडियन ब्रेड

यदि प्रॉपर ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आथिया सी साउथ इंडियन ब्रेड तैयार करें। एक्ट्रेस ने हैवी पिंक बनारसी साड़ी को मिनिमल रखते हुए गजरे संग प्लेन ब्रेड बनाई है। 

Image credits: instagram

पार्टी के बाद बच गए हैं Disposal Cup, फेंके नहीं बनाएं 7 DIY क्राफ्ट

मां लगाएगी नजर का काला टीका, जब भैया की शादी में पहनेंगी ब्लैक लहंगा

Velvet Saree पर मिल रहा हैवी डिस्काउंट, 1 K में खरीदें गॉर्जियस साड़ी

सास की साड़ी से बनाएं Athiya Shetty से लहंगे, 2K में होगा Recreate