Hindi

मां लगाएगी नजर का काला टीका, जब भैया की शादी में पहनेंगी ब्लैक लहंगा

Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा

तमन्ना भाटिया की तरह अगर आप एकदम रॉयल प्रिंसेस लगना चाहती हैं, तो ब्लैक बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ छोटा सा ब्लैक और गोल्डन ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा

श्रद्धा कपूर की तरह यंग लड़कियों पर इस तरह का फ्लेयर वाला प्लेन ग्लिटर लहंगा और इसके साथ ब्लैक और सिल्वर शोल्डर पैड्स वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज बहुत ही अट्रैक्टिव लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन ब्लैक लहंगा करें ट्राई

अगर आप रीजनेबल और स्टाइलिश लहंगा बनवाना चाहती हैं, तो कियारा की तरह ब्लैक कलर का प्लेन स्ट्रेट कट लहंगा और उसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं और लहंगे में टैसल्स लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

शिमर लहंगा विद श्रृग

कृति सेनन की तरह गोरी चिट्टी लड़कियों पर ब्लैक शिमर का लहंगा और ब्लाउज बहुत ही क्लासी लगेगा। इसके साथ आप सिल्क फैब्रिक में एक लॉन्ग जैकेट बनवाकर इंडो वेस्टर्न लुक अपनाएं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक फ्लोरल प्रिंट लहंगा

कैटरीना कैफ की तरह अगर आप भी अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो बॉडी फिटेड हाई नेक ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें और फ्लोरल प्रिंट ही चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

लहंगा विद श्रृग

ब्लैक कलर के ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ आप श्रग स्टाइल चुन्नी पहने और उसके साथ ब्लैक और गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ लहंगा कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

बोहो लहंगा लुक

अगर आपको बोहो लुक ट्राई करना पसंद है, तो आप रश्मिका मंदाना की तरह इस तरह का कॉइन डिजाइन का ब्लैक और गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक प्रिंटेड लहंगा पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी ब्लैक लहंगा विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज

अदिति राव की तरह रॉयल क्वीन लगने के लिए आप ब्लैक बेस में मल्टी कलर जरी वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। इसके साथ ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस लहंगा विद कोर्सेट ब्लाउज

ट्यूब स्टाइल कोर्सेट ब्लैक ब्लाउज के साथ आप ब्लैक कलर का सीक्वेंस लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ फ्रिल वाली ट्रिपल लेयर चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media

Velvet Saree पर मिल रहा हैवी डिस्काउंट, 1 K में खरीदें गॉर्जियस साड़ी

सास की साड़ी से बनाएं Athiya Shetty से लहंगे, 2K में होगा Recreate

Athiya Shetty के साड़ी कलेक्शन को करें Decode, Closet हो जाएगा नया

सीने से दुपट्टा लगाना पुराना! सुनील शेड्डी की लाडो का Redefining Style