Hindi

Athiya Shetty के साड़ी कलेक्शन को करें Decode, Closet हो जाएगा नया

Hindi

23 जनवरी को आथिया-केएल राहुल हुए थे एक

23 जनवरी को आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने सात फेरे लिए थे। वो अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाएंगे। इस मौके पर हम अदाकारा के कुछ साड़ी लुक देखते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज विद शिमरी साड़ी

आथिया शेट्टी ने गोल्डन बॉर्डर से सजा हुआ व्हाइट साड़ी पहना है। साड़ी पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। राउंड नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो साड़ी विद सिल्वर बॉर्डर

शियरी फैब्रिक वाली येलो साड़ी में आथिया गॉर्जियस लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस का काम किया गया है। आप अदाकारा के इस साड़ी लुक खास इवेंट के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू कलर की शियरी साड़ी

आथिया का यह लुक काफी खूबसूरत है। रॉयल ब्लू शियरी साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल करके अपने पिया का दिल जीत सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन कलर की साटन साड़ी

आथिया शेट्टी मैरुन कलर की साटन साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। डीप वी नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने साडी़ पहना है। वैलेंटाइन डे पर आप एक्ट्रेस के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे साड़ी विद सीक्वेंस वर्क

ग्रे कलर की साड़ी में आथिया खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी पर सीक्वेंस का काम किया गया है। अगर आप भी सटल लुक की तलाश में हैं तो इस तरह की साड़ी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की साड़ी विद गोल्डन जरी वर्क

रेड कलर की साड़ी में आथिया इतनी हसीन लग रही हैं कि निगाहें आपकी नहीं हटेगी। इस तरह की साड़ी का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता है। आप अपने क्लोसेट में शामिल करने से चूके नहीं।

Image credits: Instagram

सीने से दुपट्टा लगाना पुराना! सुनील शेड्डी की लाडो का Redefining Style

फूली नहीं समाएंगी मम्मी ! बसंत पंचमी पर गिफ्ट करें Anupmaa सी Saree

धक-धक होगी BF की हार्टबीट, Athiya Shetty जैसे Blouse Neck कराएं डीप

अप-टू-डेट मैम की ऑफिस में होगी वाहवाही! चुनें Yami Gautam से 6 सूट