Hindi

पार्टी के बाद बच गए हैं Disposal Cup, फेंके नहीं बनाएं 7 DIY क्राफ्ट

Hindi

प्लास्टिक कप से बनाएं वॉल हैंगिंग

अगर आपके घर में पुराने प्लास्टिक के कप पड़े हुए हैं, तो आप इसे मैटेलिक ब्लू कलर करके एक लेस और नीचे पोम पोम लगाएं और एक स्ट्रिंग की मदद से इसे एक हैंगर पर लगाकर वॉल हैंगिंग बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शैंडलियर बनाएं

एक स्क्वायर शेप बोर्ड के ऊपर आप लेस लगाएं और इसके साथ मल्टी कलर कप को ज्यादा से कम अरेंज करते जाएं। नीचे पॉम पॉम्स लटकाए और इसे स्ट्रिंग की मदद से रूफ पर टांगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चों के लिए बनाएं अमेजिंग क्राफ्ट

दो प्लास्टिक के कप को आप जॉइंट करके इसमें मुंह, आंख, नाक, हाथ और रुई से पैर बनाकर एक स्नोमैन बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेन पेंसिल होल्डर

पुराने प्लास्टिक या पेपर कप पर आप ग्लू गन की मदद से मल्टी कलर थ्रेड चिपकाते जाएं, इससे इसका बेस सॉलिड हो जाएगा और इसका इस्तेमाल आप पेंसिल पेन को रखने के लिए कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

आउटडोर लैंप्स

घर के बाहर अगर आप डेकोरेटिव लाइट्स लगाना चाहते हैं, तो प्लास्टिक के कप में इस तरह से स्क्वायर पैटर्न में कलर करें। बीच में कुछ फ्लावर डिजाइन बनाएं और इसके अंदर मिनी लैंप रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्यूट टॉय

पुराने प्लास्टिक या पेपर कप को ब्लैक कलर का पेंट करके आप इसमें आंखें और मुंह बनाएं और स्ट्रॉ की मदद से ब्लैक धागा रेप करके इसके हाथ और पर बनाकर स्पाइडर टॉय बनाएं। 

Image credits: Pinterest

मां लगाएगी नजर का काला टीका, जब भैया की शादी में पहनेंगी ब्लैक लहंगा

Velvet Saree पर मिल रहा हैवी डिस्काउंट, 1 K में खरीदें गॉर्जियस साड़ी

सास की साड़ी से बनाएं Athiya Shetty से लहंगे, 2K में होगा Recreate

Athiya Shetty के साड़ी कलेक्शन को करें Decode, Closet हो जाएगा नया