पार्टी के बाद बच गए हैं Disposal Cup, फेंके नहीं बनाएं 7 DIY क्राफ्ट
Other Lifestyle Jan 23 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
प्लास्टिक कप से बनाएं वॉल हैंगिंग
अगर आपके घर में पुराने प्लास्टिक के कप पड़े हुए हैं, तो आप इसे मैटेलिक ब्लू कलर करके एक लेस और नीचे पोम पोम लगाएं और एक स्ट्रिंग की मदद से इसे एक हैंगर पर लगाकर वॉल हैंगिंग बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
शैंडलियर बनाएं
एक स्क्वायर शेप बोर्ड के ऊपर आप लेस लगाएं और इसके साथ मल्टी कलर कप को ज्यादा से कम अरेंज करते जाएं। नीचे पॉम पॉम्स लटकाए और इसे स्ट्रिंग की मदद से रूफ पर टांगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
बच्चों के लिए बनाएं अमेजिंग क्राफ्ट
दो प्लास्टिक के कप को आप जॉइंट करके इसमें मुंह, आंख, नाक, हाथ और रुई से पैर बनाकर एक स्नोमैन बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेन पेंसिल होल्डर
पुराने प्लास्टिक या पेपर कप पर आप ग्लू गन की मदद से मल्टी कलर थ्रेड चिपकाते जाएं, इससे इसका बेस सॉलिड हो जाएगा और इसका इस्तेमाल आप पेंसिल पेन को रखने के लिए कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
आउटडोर लैंप्स
घर के बाहर अगर आप डेकोरेटिव लाइट्स लगाना चाहते हैं, तो प्लास्टिक के कप में इस तरह से स्क्वायर पैटर्न में कलर करें। बीच में कुछ फ्लावर डिजाइन बनाएं और इसके अंदर मिनी लैंप रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्यूट टॉय
पुराने प्लास्टिक या पेपर कप को ब्लैक कलर का पेंट करके आप इसमें आंखें और मुंह बनाएं और स्ट्रॉ की मदद से ब्लैक धागा रेप करके इसके हाथ और पर बनाकर स्पाइडर टॉय बनाएं।