
लाइफस्टाइल डेस्क: सिंपल से लेकर हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी तक में, तृषा कृष्णन के लाइट और हैवी वेट इयररिंग्स रॉयल लुक देते हैं। ऐसे इयररिंग्स आपको आसानी से 200 से ₹500 के अंदर मिल जाएंगे। साउथ एक्ट्रेस त्रिशा के खास इयररिंग्स लुक को आप शादी फंक्शन से लेकर किसी भी खास ओकेजन में रीक्रिएट कर सकती हैं।
तृषा कृष्णन ने फ्लोरल येलो कलर की साड़ी के साथ हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने हैं। डैंगलर इयररिंग्स उनके ओवरऑल लुक को रॉयल बना रहा है। स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने कोई भी नेकलेस पेयर नहीं किया है। वहीं एक हाथ में ब्रेसलेट लुक खूब जम रहा है।
बनारसी सिल्क साड़ी के रॉयल लुक को एनहेंस करने के लिए हैवी लुक वाला झुमका ही काफी होगा। आपको तृषा कृष्णन सा स्टेटमेंट झुमका 500 के अंदर मिल जाएंगा। गोल्ड प्लेटेड झुमके साड़ी के साथ ही सूट लुक को भी बेहतरीन बनाते हैं।
मार्केट में अमेरिकन डायमंड्स के हार और इयररिंग्स के सेट आपको 1000 रु की कीमत में मिल जाएंगे। आप चाहे तो सिल्क की हैवी संग केवल इयररिंग्स पेयर करें। साथ में मैचिंग ब्रेसलेट या बैंगल्स पेयर करें।
तृषा कृष्णन की पीली रंग की साड़ी के बॉर्डर में मोतियो से सजी लेस लगी है। साथ ही साड़ी के बीच-बीच में सफेद थ्रेड दिख रहे हैं। साड़ी के वर्क से मैचिंग मोतियों की लटकन वाली डैंगलर इयररिंग एक्ट्रेस को कूल लुक दे रही है। आपके पार पर्ल डैंगलर इयररिंग जरूर होनी चाहिए ताकि मैचिंग साड़ी के साथ पहन सके।
और पढ़ें: खाली-खाली ना करें बहू की मुंह दिखाई, 10K में गिफ्ट दें Gold Earrings