
भारत में कई तरह के स्पोर्ट्स खेले जाते हैं लेकिन इन सबसे कबड्डी काफी पुराना है। सबसे प्रिय खेलों में से एक के रूप में कबड्डी का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। हालांकि पाकिस्तान में अलग तरह से कबड्डी खेली जाती है और ये काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कबड्डी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया हैं। इस अनूठी वीडियो में थप्पड़ मार-मार कर कबड्डी खेली जा रही है। इस यूनिक तरह के स्पोर्ट्स को थप्पड़ कबड्डी और स्लैप कबड्डी के नाम से जाना जाता है। यहां जानें आखिर कैसे पाकिस्तान में खेली जाती है थप्पड़ कबड्डी।
ऐसे खेली जाती है पाकिस्तान में कबड्डी
जैसा कि हम जानते हैं कि कबड्डी एक ग्रुप स्पोर्ट्स है। इसमें सात खिलाड़ियों की टीम के साथ खेला जाता है। दोनों तरफ से सात खिलाड़ियों की 2 कबड्डी टीम होती हैं जिनके बीच पारंपरिक कबड्डी खेली जाती है। लेकिन इसके विपरीत कबड्डी का पाकिस्तानी वर्जन वन ऑन वन खेल के रूप में देखने को मिलता है। इसमें दोनों खिलाड़ी भागने या निपटने से हटकर थप्पड़ मारने की प्रतियोगिता में शामिल होकर फोकस करते हैं।
पाकिस्तान कबड्डी में कैसे होता है हार-जीत का फैसला
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस खेल में खूब सारे थप्पड़ मारने का खेल होता है। जिससे ज्यादातर लोगों का मनोरंजन होता है। प्रतिभागी पारंपरिक पोशाक पहनते हैं और प्रतिद्वंद्वी को तब तक थप्पड़ मारते रहते हैं जब तक कि किसी एक का मन न भर जाए। इस अनोखे खेल को देखने के लिए आयोजन स्थलों पर भारी भीड़ जमा होती है।
पाकिस्तान के थप्पड़ कबड्डी खिलाड़ी हाजी तसव्वुर ने बताया, 'मैच दो व्यक्तियों के बीच होता है। एक खिलाड़ी मारकर अंक हासिल करता है, जबकि दूसरा खिलाड़ी उस अंक को मिटाने के लिए बचाव करता है। खेल में, मुक्कों को बेईमानी माना जाता है। एक खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंद्वी को जितनी बार चाहे उतनी बार थप्पड़ मार सकता है, कितनी संख्या में थप्पड़ मारना कोई मुद्दा नहीं है।'
विजेता को कबड्डी देखने आए दर्शक देते हैं पैसे
वायरल हो रहे वीडियो में स्लैप कबड्डी खेल रहे दो लोगों को एक-दूसरे के चेहरे या छाती पर तब तक थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है, जब तक कि विजेता की घोषणा नहीं हो जाती या प्रतिभागियों में से कोई एक टैप आउट नहीं कर देता। विजेता को खेल देखने के लिए इकट्ठा हुए लोगों से पैसे मिलते हैं। यहां आसपास के लोग पारंपरिक के बजाय थप्पड़ मारने वाली कबड्डी देखना पसंद करते हैं। जब वे खेल देखते हैं तो उन्हें खुशी होती है और वे तालियां बजाते हैं।
और पढ़ें- भिखारी बना करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक, मंथली इनकम सुन झनझमा जाएंगे दिमाग के तार
पोर्न और किसिंग वीडियो के बाद अब दिल्ली मेट्रो में हुआ Pole Dance, 2 लड़कियों की हरकत इंटरनेट पर छाई