कोमल कुमार अभिनीत फिल्म गोविंदाया नमः से चमकी अभिनेत्री पारुल यादव ने इसके बाद किच्चा सुदीप के साथ बचना, धनंजय के साथ जेस्सी, उप्पी2, आटागारा, किलिंग वीरप्पन जैसी फिल्मों में काम किया. कन्नड़ के साथ-साथ तमिल, मलयालम, हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.