गुलाब और चमेली में आएंगे ढेरों फूल, बस मिट्टी में मिलाएं ये 2 चीजें

Published : Jun 09, 2025, 08:29 AM IST
Plant Care Tips

सार

Plant Care Tips: गुलाब और चमेली का फूल बगीया के शान होते हैं। घर में एक खुशबूदार माहौल होता है। हालांकि इन पौधों की सही देखभाल करने की जरूर होती है, ताकि इसमें भर-भर के फूल आ सकें।

Plant Care Tips: गुलाब और चमेली सब समर में खिलते हैं तो इन्हें देखकर चिलचिलाती गरमी में भी एक सुखद एहसास होता है। ये दोनों पौधे हर बगीचे की शान होते हैं। इनकी खुशबू और ब्यूटी से घर का माहौल सुगंधित और सुंदर हो जाता है। अक्सर हम सबकी शिकायत होती है कि पौधे की इतनी देखभाल करते हैं, लेकिन फूल नहीं आते हैं। सोचते हैं कि ऐसा क्या करें इन पौधों में खूबसूरत फूल निकलें। आज हम आपको बताएंगे ऐसी 2 आसान घरेलू चीजें, जिन्हें मिट्टी में मिलाकर आप गुलाब और चमेली में भर-भर के फूल ला सकते हैं।

1. केले का छिलका (Banana Peel)

केले के छिलकों में पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है जो फूलों की ग्रोथ के लिए बेहद ज़रूरी पोषक तत्व हैं। केले के छिलके का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं।

केले के छिलके को पानी में डालकर छोड़ दें। अगले दिन छानकर पानी को पौधे में डालें।

केले के छिलकों को बारीक काटकर मिट्टी में मिला दें।

छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें और हफ्ते में एक बार पौधों की जड़ों में डालें।

अंडे का छिलका (Egg Shells)

अंडों के छिलके कैल्शियम से भरपूर होते हैं जो मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाते हैं और पौधों की जड़ों को मजबूत करते हैं। अंडे के छिलकों को धोकर सुखा लें।इन्हें पीसकर पाउडर बना लें और हर 10-15 दिन में थोड़ा-थोड़ा जड़ों के पास डालें। 

चाय पत्ती (Tea) भी गुलाब के लिए जरूरी

आप चाहें तो गुलाब के पौधे में चाय पत्ती का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चाय को पानी में उबालकर ठंडा होने पर पानी को पौधों की जड़ों में डालें। हफ्ते में एक बार ऐसा करें। आप चाहें तो आधा चम्मच चायपत्ती ऐसे भी प्लांट में डाल सकती हैं।

नोट करने वाली बातें

हफ्ते में एक बार पौधे में ऑर्गेनिक खाद डालें।

पानी रोज दें लेकिन अत्यधिक पानी से बचें।

पौधों को ऐसी जगह रखें जहां भरपूर धूप मिले।

मुरझाए पत्तों और सूखे फूलों को समय-समय पर काटते रहें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Lotus Mehendi: बन्नो की सहेली लगवाएं सुंदर लोटस मेहंदी की 6 डिजाइंस
विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट