63 की उम्र में भी पाएं दमकती त्वचा, पूनम ढिल्लों के बताएं खास फेस पैक करें यूज

Published : Aug 07, 2025, 08:46 AM IST
Poonam Dhillon

सार

Poonam Dhillon glowing skin secret: बेसन, दही, ग्लिसरीन, हल्दी, शहद, नींबू और अलसी जेल से बना ये घरेलू पैक ऑयली स्किन वालों के लिए कमाल है। चेहरे पर ग्लो लाने और त्वचा हेल्दी रखने के लिए सप्ताह में 1-2 बार ट्राय करें, फायदा दिखेगा।

Face Pack For Glowing Skin: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों 63 साल की उम्र में भी बेहद हसीन हैं। अपनी चमकती और जवां स्किन से लोगों को हैरान कर देती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने स्किन ग्लो का राज शेयर किया है, जिसे उन्होंने अपनी करीबी दोस्त से सीखा। इस घरेलू ब्यूटी पैक में ऐसे नैचुरल इंग्रेडिएंट्स शामिल हैं जो आपकी त्वचा को न सिर्फ निखारते हैं बल्कि उसे हेल्दी और यूथफुल भी बनाए रखते हैं। आइए जानते हैं क्या है इस फेस पैक की रेसिपी, इसके फायदे और इस्तेमाल से जुड़ी जरूरी बातें।

'सबकी खूबसूरती का कोई ना कोई राज होता है'

पूनम ने इंस्टाग्राम पर फेसपैक की रेसिपी शेयर करते हुए कहा,'सबकी खूबसूरती का कोई न कोई राज होता है...मेरी एक दोस्त है जिनमें सालों से देख रही हूं...वो और भी अच्छी लगती जा रही है...और अपनी त्वचा का ख्याल रखती है...तो मैंने उसको बोला, कृपया अपना ब्यूटी सीक्रेट शेयर करें ताकि मैं अपने फॉलोअर्स के साथ भी शेयर कर सकूं। तो थैक्यू बिंदु कोहली।'

Poonam Dhillon का स्किन ग्लोइंग फेस पैक रेसिपी

  • बेसन (gram flour)
  • दही (curd/yogurt)
  • ग्लिसरीन
  • हल्दी
  • शहद
  • नींबू का रस
  • अलसी (flax seeds)
  • पानी

फेस पैक बनाने की विधि:

एक बाउल में बेसन, दही, ग्लिसरीन, हल्दी, शहद और नींबू का रस मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिलाएं ताकि एक स्मूद फेसपैक बन जाए।

फ्लैक्ससीड जेल बनाने के लिए पानी में अलसी यानी फ्लैक्ससीड डालें। इसे तब तक उबाले जबतक की जेल जैसी कंसिस्टेंसी न आ जाए। इस जेल को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। फ्रिज में आप इसे 7 दिनों तक स्टोर कर सकती हैं।

और पढ़ें: Natural Blood Flow Remedies: 8 आयुर्वेदिक ड्रिंक्स बढ़ाएं ब्लड फ्लो, जानें दिल की सेहत का सीक्रेट

फेसपैक को कैसे लगाएं

सबसे पहले चेहरे को साफ करके सूखा लें। फिर पहले फ्लैक्ससीड जेल लगाएं, 2 मिनट बाद बेसन फेसपैक लगाएं।15 मिनट बाद इसे धो लें। फिर स्किन को अच्छी तरह सूखाकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

 

 

फेसपैक के फायदे

बेसन तेल हटाता है, पोर्स क्लीन करता है। ऑयली स्किन वालों के लिए यह फेसपैक बेस्ट है। ड्राई स्किन वालों के लिए यह फेसपैक सही नहीं हैं। ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट करता है।वहीं, दही एक्सफोलिएट करता है, ग्लो लाता है। नींबू का रस दाग धब्बे हल्के करता है। अलसी जेल त्वचा में कसावट लाता है और हाइड्रेशन बढ़ता है।

और पढ़ें: केले के छिलके को फेंके नहीं ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल, नहीं होगा एक भी रुपया बर्बाद

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ईशा अंबानी जैसी चुनें 5 एसेसरीज हेयरस्टाइल, ब्राइडमैड्स लगेंगी ठाठदार
Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं