केले के छिलके छील कर कचड़ा समझकर फेंके नहीं, आप इसे घर के कई कामकाज के लिए दोबारा यूज कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके रियूज आइडिया। 

Top Ways to Recycle Banana Peels in Daily Life: केला 12 महीने मिलने वाला फल है, जो लगभग हर घर में खाया जाता है। अक्सर लोग केले खाकर उसके छिलके को कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छिलके भी बहुत काम के होते हैं? केले के छिलके में मौजूद पोषक तत्व न सिर्फ त्वचा की देखभाल में बल्कि घर के कामों में भी बड़े काम आ सकते हैं। यह एक नेचुरल और बजट-फ्रेंडली उपाय है जिससे आप पैसे की भी बचत कर सकते हैं और घरेलू कामों को आसान बना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको केले के छिलके को दोबारा कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

केले के छिलके को दोबारा इस्तेमाल करने के 5 तरीके (Banana Peel Recycle Idea)

जूतों और चमड़े के बैग को दें नेचुरल शाइन

केले के छिलके के अंदर के हिस्से से जूतों या बैग्स पर हल्के हाथों से रगड़ें। फिर साफ सूखे कपड़े से पोंछ दें। यह एक नेचुरल पॉलिश की तरह काम करता है और चमड़ा नई चमक के साथ नजर आता है। आप इसे जूतों और चमड़े की शाइन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें।

पौधों के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर

केले के छिलके को छोटे टुकड़ों में काटकर गमलों की मिट्टी में मिलाएं। यह पौधों को पोटेशियम और फास्फोरस जैसे जरूरी पोषक तत्व देता है, जिससे फूल और फल अच्छे आते हैं। आप चाहें तो केले के छिलके को पानी में मिलाकर सड़ा लें और इसे 15-20 दिन बाद पौधों के जड़ में लिक्विड फर्टिलाइजर की तरह इस्तेमाल करें।

कीड़े भगाने के लिए ट्रैप बनाएं

छिलके को किसी जार में डालकर उसका मुंह प्लास्टिक से ढकें और उसमें छोटे-छोटे छेद कर दें। यह एक प्रकार का नेचुरल कीड़ा ट्रैप बन जाता है, खासतौर पर फ्रूट फ्लाई को अट्रैक्ट करता है।

चेहरे पर चमक के लिए फेस पैक में करें इस्तेमाल

केले के छिलके को पीसकर उसमें हल्दी और शहद मिलाएं। इस मिक्स को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें। इससे त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनती है, साथ ही पिंपल्स भी कम होते हैं। आप चाहें तो छिलके को चेहरे पर अच्छे से रगड़ें इससे भी स्किन को फायदा मिलेगा।

बर्तन या चांदी की चीजों की सफाई में करें इस्तेमाल

केले के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे चांदी की चीजों पर लगाकर रगड़ें। फिर साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे चांदी की वस्तुएं चमकने लगती हैं। आप चाहें तो इसमें थोड़ा रेत और राख मिलाकर तांबे और पीतल के बर्तनों को चमका सकते हैं।