Interior Design Trend: POP vs Gypsum में क्या फर्क? होम डेकोर में क्या रहेगा बेस्ट?

Published : Aug 24, 2025, 06:13 PM IST
POP VS GYPSUM HOME DECOR 2025

सार

फॉल्स सीलिंग चुनते समय लोग अक्सर POP और Gypsum में कंफ्यूज हो जाते हैं। दोनों की क्वालिटी, टिकाऊपन और फिनिशिंग अलग होती है। जानें आपके घर के लिए कौनसा बेस्ट रहेगा। 

होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में फॉल्स सीलिंग (False Ceiling) का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यह न सिर्फ घर को मॉडर्न और एलिगेंट टच देती है, बल्कि घर की लाइटिंग, थर्मल इंसुलेशन और स्पेस मैनेजमेंट में भी अहम रोल निभाती है। आजकल हर कोई चाहता है कि उसका घर खूबसूरत और क्लासी दिखे, और इसके लिए लोग सबसे पहले सीलिंग पर ध्यान देते हैं। लेकिन जब बात आती है फॉल्स सीलिंग मैटेरियल चुनने की, तो सबसे बड़ा कंफ्यूजन होता है POP (Plaster of Paris) और Gypsum Board में से क्या चुना जाए? दोनों के अपने फायदे और कमियां हैं, और सही सिलेक्शन आपके घर की मजबूती और बजट दोनों पर असर डालता है। अगर आप भी 2025 में घर को नया लुक देने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं POP और Gypsum में असली फर्क और कौन-सा आपके घर के लिए बेस्ट रहेगा।

प्लास्टर ऑफ पेरिस फॉल्स सीलिंग क्या है? (POP False Ceiling)

POP फॉल्स सीलिंग सालों से इंटीरियर डिजाइन में इस्तेमाल हो रही है। POP यानी Plaster of Paris एक तरह का पाउडर मैटेरियल है, जिसे पानी मिलाकर पेस्ट बनाया जाता है और सीलिंग पर डिजाइंस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत स्मूद फिनिशिंग और आसान मोल्डिंग है। अगर आप यूनिक डिजाइन, कर्व्स या डेकोरेटिव पैटर्न चाहते हैं, तो POP एक शानदार ऑप्शन है। लेकिन ध्यान रहे, POP नमी (moisture) को सहन नहीं कर पाती। इसका मतलब है कि अगर आप सीलन वाले एरिया में रहते हैं तो यह जल्दी क्रैक कर सकती है। यानी कि यह खूबसूरत तो है लेकिन टिकाऊपन के मामले में थोड़ा कमजोर साबित हो सकती है।

500 में पाएं गणेश चतुर्थी लुक, खरीदें शॉर्ट प्रिंटेड कुर्ती के 5 डिजाइंस 

जिप्सम फॉल्स सीलिंग मॉडर्न चॉइस (Gypsum False Ceiling)

Gypsum बोर्ड्स आजकल फॉल्स सीलिंग की पहली पसंद बन चुके हैं। Gypsum एक तरह का प्री-फेब्रिकेटेड बोर्ड होता है, जिसे स्टील या एल्युमिनियम फ्रेम पर फिट किया जाता है। यह रेडीमेड आता है और इंस्टॉलेशन आसान हो जाता है। ये हल्के होते हैं, आसानी से फिट हो जाते हैं और लंबे समय तक चलते हैं। इसके अलावा Gypsum फॉल्स सीलिंग नमी-रोधी (मॉइस्चर रेसिस्टेंट) होती है, जो इसे बाथरूम और किचन जैसे स्पेसेस के लिए भी परफेक्ट बनाती है। अगर आप मॉडर्न और स्लीक डिजाइन चाहते हैं तो Gypsum आपके घर को एक प्रीमियम टच देता है।

और पढ़ें-  गणेश चतुर्थी पर पहनें लहरिया+फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट, देखें ट्रेंडी डिजाइंस

POP या Gypsum किसे चुनें?

अगर आप क्रिएटिव और डेकोरेटिव डिजाइन चाहते हैं, तो POP आपके लिए बेस्ट रहेगा। वहीं अगर आपको टिकाऊपन, मॉडर्न टच और लो-मेंटेनेंस चाहिए तो Gypsum से बेहतर कोई चॉइस नहीं है। 2025 के इंटीरियर ट्रेंड्स यही कहते हैं कि लोग अब ज्यादा टिकाऊ और स्मार्ट ऑप्शंस की ओर बढ़ रहे हैं। तो अगली बार फॉल्स सीलिंग लगवाने से पहले ये फर्क जरूर समझें और अपने बजट व जरूरत के हिसाब से सही ऑप्शन को चुनें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Woolen Suit के लिए Top 10 Neckline Designs, टेलर भैया को दिखा बनवाएं
वेलवेल से कोर्सेट तक: प्लेन लहंगे पर सूट करेंगे ये Top Blouse Designs