Printed Kurti Short Design: 500 में पाएं गणेश चतुर्थी लुक, खरीदें शॉर्ट प्रिंटेड कुर्ती के 5 डिजाइंस

Published : Aug 24, 2025, 02:55 PM IST
Short Printed Kurti 5 Designs Under 500 for Ganesh Chaturthi

सार

गणेश चतुर्थी जैसे त्योहार पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 500 रुपये तक में शॉर्ट प्रिंटेड कुर्ती खरीदकर एकदम स्टाइलिश और फेस्टिव लुक पा सकती हैं। देखें 5 ट्रेंडी,  बजट-फ्रेंडली और यूनिक डिजाइंस।

गणेश चतुर्थी का त्यौहार आते ही हर महिला चाहती है कि वह खूबसूरत और ट्रेंडी लुक में नजर आए। लेकिन अक्सर हम सोचते हैं कि त्योहार के लिए नए कपड़े खरीदना महंगा पड़ जाएगा। अगर आप भी यही सोच रही हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आजकल मार्केट और ऑनलाइन स्टोर्स पर ऐसी कई शॉर्ट प्रिंटेड कुर्तियां अवेलेबल हैं जो न सिर्फ खूबसूरत और ट्रेंडी हैं, बल्कि 500 रुपये तक के बजट में भी आसानी से मिल जाती हैं। इन्हें आप जींस, प्लाजो, स्कर्ट या यहां तक कि लाइटवेट ट्रेडिशनल बॉटम्स के साथ भी पहन सकती हैं। यहां देखें शॉर्ट प्रिंटेड कुर्तियों के 5 बेस्ट डिजाइंस, जो आपके गणेश चतुर्थी लुक को बजट-फ्रेंडली और फैशनेबल बना देंगे।

फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट कुर्ती डिजाइन

फ्लोरल डिजाइन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। हल्के कॉटन या रेयॉन फैब्रिक में बनी फ्लोरल शॉर्ट कुर्तियां आपको फ्रेश और फेस्टिव लुक देती हैं। इसे आप वाइट प्लाजो या जींस के साथ पेयर करें और एकदम सिंपल लेकिन एलीगेंट स्टाइल पाएं।

और पढ़ें  -  हरितालिका तीज पर साड़ी और गहने के साथ हेयरस्टाइल भी होगा टका-टक, ट्राई करें ये लुक

ट्रेडिशनल और ट्रेंडी ब्लॉक प्रिंट शॉर्ट कुर्ती डिजाइन

राजस्थानी और जयपुरी ब्लॉक प्रिंट शॉर्ट कुर्तियां हर त्योहार के लिए बेस्ट मानी जाती हैं। ये कुर्तियां हल्के रंगों में गोल्डन प्रिंट के साथ आती हैं और 500 रुपये में कई ऑनलाइन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाती हैं। इन्हें आप दुपट्टे के साथ पेयर कर सकती हैं ताकि लुक और भी त्यौहारी लगे।

मॉडर्न लुक के लिए ज्यामेट्रिक प्रिंट कुर्ती

अगर आप चाहती हैं कि गणेश चतुर्थी पर आपका लुक थोड़ा अलग और यूनिक दिखे, तो ज्यामेट्रिक प्रिंट वाली शॉर्ट कुर्तियां आपके लिए परफेक्ट रहेंगी। इन्हें जींस या पैंट्स के साथ पहनकर आप मॉडर्न और चीक स्टाइल दिखा सकती हैं।

और पढ़ें -  गणेश चतुर्थी पर पहनें लहरिया+फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट, देखें ट्रेंडी डिजाइंस

कल्चर टच देंगी एथनिक मोटिफ प्रिंट कुर्ती डिजाइन

गणपति बप्पा की पूजा में ट्रेडिशनल टच जरूरी होता है। एथनिक मोटिफ (जैसे पत्ते, मंदिर बेल्स, या गणेश आकृति वाले प्रिंट) वाली शॉर्ट कुर्तियां त्योहार के मौके पर बेहद खूबसूरत लगती हैं। इसे कॉटन पैंट्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ पहनें।

अजरक या इंडिगो प्रिंट शॉर्ट कुर्तियां

अजरक और इंडिगो प्रिंट का चार्म कभी फीका नहीं पड़ता। ये कुर्तियां बहुत ही क्लासी और बजट-फ्रेंडली होती हैं। 500 रुपये तक में आपको मार्केट या ऑनलाइन कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इंडिगो प्रिंट शॉर्ट कुर्ती को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें और फेस्टिव वाइब्स को और खास बनाएं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर