करवा चौथ से दिवाली तक दिखेंगी रूप की रानी ! 500 रुपए में खरीदें प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज

Published : Oct 02, 2025, 03:42 PM IST
cotton print blouse

सार

Cotton Blouse: फेस्टिव सीजन में खूबसूरत दिखना है लेकिन ज्यादा खर्चा करने से भी बचना है तो स्मार्ट स्टाइलिंग करते हुए 500 रुपए के अंदर देखें कॉटन प्रिंट ब्लाउज की डिजाइन जो ग्लैम लुक देंगे। 

Printed Blouse Design: फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना है पर 500 रुपए से ज्यादा का बजट नहीं है तो परेशान बिल्कुल मत होइए। आज हम आपको ऐसे हैंड प्रिंट ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे जिसे आप लहंगा, साड़ी क्या स्कर्ट संग स्टाइल कर ग्लैमरस क्वीन लग सकती हैं। एक तो ये लाइटवेट होते हैं और लुक भी इंहेंस करते हैं। आप इसे वियर कर महफिल की रानी लगेंगी।

कॉटन ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज

कंफर्टेबल और ट्रेडिशनल लुक के लिए इस तरह का ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज खूबसूरत लुक देगा। रेडीमेड प्योर कॉटन और कॉटन ब्लेंड फैब्रिक पर ये मिल जाएगा। यहां पर फ्रंट साइड फ्लॉन्ट करते हुए राउंड नेक लाइन और बैक में डीप U नेक रखी गई है। इसमें टैसल और डोरी लगी है। जबकि स्लीव को हाफ पैटर्न पर रखा गया है। आप इसे किसी भी प्लेन सूती, प्लेन या कॉटन साड़ी के साथ मैच कर खूबसूरत लुक पा सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज संग झुमका इयररिंग्स कैरी करें।

ये भी पढ़ें- Makeup offer: 45% तक मेकअप प्रोडक्ट्स में मिल रहा है ऑफ, ऑनलाइन वेबसाइट्स से उठाएं फायदा

प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज

हैंडलूम, बूटिक या फिर ब्लॉक प्रिंट कॉटन पर आप इस तरह का फुल स्लीव ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये ब्लाउज स्वीटहार्ट नेक, डीप यू नेक और V शेप पर बहुत प्यारे लगते हैं। इन्हें फ्रंट हुक, चेन के साथ मॉडर्न और फ्यूजन लुक दिया जा सकता है। आप इसे साड़ी-स्कर्ट संग वियर कर खूबसूरत हसीना दिखेंगे। ऑनलाइन-ऑफलाइन 300-500 रुपए की रेंज के बीच मिलता-जुलता डिजाइन खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Khadi Real vs Fake: खादी असली या नकली? घर बैठे पहचानने के 5 आसान तरीके

कॉटन प्रिंट ब्लाउज की डिजाइन

हैवी ब्लाउज की बजाय आप ब्लॉक प्रिंट, कॉटन प्रिंट और हैंडलूम ब्लाउज में इन्वेस्ट कर सकती हैं। ये हल्के होने के साथ रॉयल लगते हैं। आप ऑफिस जाती हैं तो इसे क्लोसेट में जरूर शामिल करें। ऑनलाइन 500 रुपए तक इसे आराम से खरीदा जा सकता है। राउंड नेक, डीप V नेक और हाफ स्लीव पर इन्हें स्टिच कराया जा सकता है। ये फॉर्मल और ट्रेडिशनल टच के लिए बढ़िया विकल्प है। ये ब्लाउज कॉटन, हैंडलूम, सिल्क साड़ी और इंडो वेस्टर्न लुक संग खूब जंचेंगे। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर