
Promise Day Couples celebration ideas: वेलेंटाइन डे ( Valentine's Day) से पहले वेलेंटाइन डे वीक (Valentine's Week) मनाया जा रहा है। ऐसे में रिश्ता कोई भी वादा बहुत जरूरी है। साथ रहने का, हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहने का और भी बहुत कुछ ऐसे में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day 2025) है। आप पार्टनर के बेहताशा मोहब्बत करते हैं तो वक्त आ गया है, इसे वादे का रूप देने का। दरअसल, हम आपके लिए 5 ईजी आइडियाज लेकर आये हैं। जिसकी मदद से आप प्रॉमिस डे को और भी ज्यादा यूनिक बना सकते हैं।
पार्टनर को खुश करने के लिए हमेशा महंगे गिफ्ट्स की जरूरत नहीं होती है। आप किसी भी विंटेज लेटर पेपर में 5-10 वादे लिख सकते हैं। ये वादे रिश्ते, आदतों और प्यार पर निर्भर कर सकते हैं। इसे सीधे पार्टनर को देने की बजाय छिपा दें और उनसे ढूंढने के लिए कहें। ये दिन को और भी ज्यादा खास बना देगा।
ये भी पढ़ें- जुल्फों की भरी महफिल में होगी तारीफ, चुनें जाह्नवी कपूर से 4 हेयरस्टाइल
कस्टमाइज़्ड प्रॉमिस कूपन बनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। आप किसी भी ब्लैक या कलरफुल कूपन बुक में पार्टनर को किये जाने वाले प्रॉमिस लिख सकते हैं। आप इसे चॉकलेट या फिर फूलों के साथ गिफ्ट करें।
आप कुछ ज्यादा क्रिएटिव नहीं सोच पा रहे हैं तो टेंशन लेने की बजाय प्रॉमिस रिंग या फिर ब्रेसलेट गिफ्ट करें। मॉल्स और नॉर्मल शॉप्स पर आपको ये Forever और Love of My Life जैसे सिंबल संग मिल जायेगी। जिसे आप पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शादी के लिए एकदम परफेक्ट है ये 8 चूड़ा डिजाइंस, अगर आप भी बनने वाली हैं दुल्हनिया तो जरूर करें ट्राई
अगर आप फिलिंग्स नहीं शेयर कर पाते हैं तो प्रॉमिस डे पर पार्टनर को वीडियो के जरिए दिल की बात कहें। ये आपके काफी ईजी होगा। जहां आप लविंग वन को दिल से जुड़ी बात वीडियो के जरिए बता सकते हैं। आप इसे एक कैंडललाइट डिनर के दौरान या साथ में मूवी देखते समय भी प्ले कर सकते हैं।
प्रॉमिस डेट रोमांटिक होने के साथ इमोश्नल भी होगी। इसका आयोजन इनडोर की बजाय आउटडोर वेन्यू पर करें। जहां से आप आसमान या फिर सितारों को निहर सकें। आप चाहे तो पार्टनर संग लॉन्ग वॉक भी ले सकते हैं और उनके सामने दिल की बात रखें।
ये भी पढ़ें- Teddy Day gifts for girlfriend: 2025 में टेडी डे ऐसे मनाएं! जानें क्रिएटिव Ideas