Radhika Merchant की शादी में क्या होगा ड्रेस कोड? जानें Anant Ambani की प्री-वेडिंग डिटेल

Published : Feb 23, 2024, 05:08 PM IST
Radhika Merchant Pre Wedding Dress code for 3 days

सार

Radhika Merchant Pre Wedding Dress code for 3 days: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए जामनगर को चुना गया है। यह फंक्शन 1 मार्च से शुरू होगा और 3 मार्च तक चलेगा।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। जल्द ही कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत होने जा रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन्स के लिए जामनगर को चुना गया है। यह फंक्शन 1 मार्च से शुरू होगा और 3 मार्च तक चलेगा। सूत्रों के मुताबिक, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में करीब 1000 मेहमान शामिल होंगे। जिनको गुजरात के कच्छ और लालपुर की महिला कारीगरों के बनाए ट्रेडिशनल स्कार्फ दिए जाएंगे।

3 तीन के फंक्शन की ऐसी होगी थीम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 3 दिन तक चलने वाले प्री-वेडिंग काफी शानदार होने वाले हैं। पहले दिन के फंक्शन का नाम ईवनिंग इन एवरलैंड है, जिसमें एलिगेंट कॉकटेल अटायर होगा। वहीं दूसरे दिन वॉक ऑन द वाइल्डसाइड और मेला राउग फंक्शन होगा। इसमें जंगल फीवर व डेजलिंग डेसी रोमांस थीम होगी। तीसरे दिन तस्कर ट्रेल व हस्ताक्षर इवेंट होगा। इसमें कैजुअल चिक और हेरिटेज इंडियन स्टाइल अटायर होंगे।

शादी में आएंगे कई दिग्गज मेहमान

इस ग्रैंड शादी में बिजनेस लीडर्स, पॉलिटिकल लीडर्स के साथ स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, साइंस, जर्नलिज्म और समाज सेवा से जुड़े लोगों को न्योता दिया गया है। साथ ही माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स, डिज्नी CEO बॉब इगर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प, मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली CEO टेड पिक, ब्लैकरॉक CEO लैरी फिंक, एडनॉक CEO सुल्तान अहमद अल जाबेर शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा EL रोथ्सचाइल्ड के चेयरमैन लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड, एडोब के CEO शांतनु नारायण, टेक इन्वेस्टर यूरी मिलनर और भूटान के राजा और रानी को भी अंबानी फैमिली के फंक्शन में न्योता दिया गया है।

कौन है राधिका मर्चेंट

राधिका, बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। गुजरात के कच्छ के रहने वाले वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के CEO भी हैं। बता दें, राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की।

और पढ़ें - मोतियों से जड़ी साड़ी पहनने के लिए खर्चे इतने लाख, तब मिला Janhvi Kapoor को अप्सरा लुक

स्ट्रेस दूर कर तन-मन को मिलेगी शांति, भागदौड़ भरी जिंदगी में रोज करें 5 योगासन

PREV

Recommended Stories

मॉर्डन मम्मी को जाना है डिस्क, ट्राई करें रवीना टंडन से 6 बेस्ट ड्रेस
50+ उम्र में भी दिखेंगी क्लासी+एलीगेंट, चुनें टीवी की अनुपमा सी साड़ी