जेठानी-ननद को फीकी कर गई छोटी बहुरानी, Radhika Merchant ने पहना सोने के तार वाला लहंगा

Radhika Merchant fashion style: श्लोका मेहता अपने पति आकाश अंबानी, ईशा अंबानी को आनंद पीरामल और अनंत को राधिका के साथ पोज देते हुए देखा गया। बात आउटफिट की करें तो राधिका मर्चेंट ने सबको फेल कर दिया।

राधिका मर्चेंट अपने स्टाइलिश फैशनसेंस के लिए जानी जाती हैं। अनंत अंबानी के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहीं राधिका अपने प्री-वेडिंग के बाद से सुर्खियों में हैं। हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें अंबानी परिवार की नई पीढ़ी एक साथ में यादगार पल बिताती दिख रही है। 6 मार्च को जामनगर में नीता और मुकेश अंबानी द्वारा रिलायंस कर्मचारियों के लिए आयोजित एक स्पेशल डिनर के बाद, राधिका को ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के साथ पोज देते हुए देखा गया। तीनों पिंक कलर के आउटफिट में सबसे ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।

एक फ्रेम में दिखीं अंबानी परिवार की बहु-बेटी

Latest Videos

सोफे पर एक साथ बैठकर तीनों अपनी शानदार बॉन्डिंग और खूबसूरती फ्लॉन्ट करती दिखीं। फोटो में तीनों के पीछे उनके पार्टनर खड़े दिख रहे हैं, जो कि इस तस्वीर में परफेक्ट पल को ऐड ऑन कर रहे हैं। श्लोका मेहता अपने पति आकाश अंबानी, ईशा अंबानी को आनंद पीरामल और अनंत को राधिका के साथ पोज देते हुए देखा गया। बात आउटफिट की करें तो ईशा अंबानी इस मौके पर डुअल-टोन साड़ी से लाइमलाइट चुराती दिखीं, जबकि श्लोका मेहता ने भारी सजावट वाली साड़ी चुनी थी, जिसमें वो सुंदरता और शालीनता फ्लॉन्ट करती नजर आईं। हालांकि राधिका मर्चेंट ने सबको फेल कर दिया। 

गोटा पट्टी लहंगे में कमाल लगीं राधिका मर्चेंट

भारी सोने की कढ़ाई और गोटा पट्टी के काम से सजे गुलाबी लहंगे में राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने इसे स्टोन और सेक्विन एंब्रायडरी वाली ओरेंज चोली के साथ पहना था। इस आउटफिट को राधिका ने एक मैचिंग दुपट्टे के साथ पूरा किया था, जिसपर खूबसूरत हाथी व मोर वाली कढ़ाई की गई थी। राधिका की एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने एक भारी चोकर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, एक मांग-टीका, टैसल डिटेलिंग के साथ भारी कड़ा और मैचिंग रिंग से अपने लुक को निखारा था। फाइनल टच के लिए राधिका ने एक छोटी सी बिंदी, मैसी जूड़ा हेयरस्टाइल और हाइलाइट किए हुए चीक्स के साथ स्मोकी आई मेकअप चुना था। 

और पढ़ें - 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts