छोटी बहुरानी के आगे Shloka Mehta ने पहनी 9.16 लाख की ड्रेस, ऊपर से लगाया 18k गोल्ड का चश्मा

Shloka Mehta outfit and sunglasses cost: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में श्लोका के एक के बाद एक शानदार लुक्स देखने को मिले। 3 दिनों की प्री-वेडिंग पार्टी के 'जंगल सफारी' प्रोग्राम में उनका सबसे महंगा वॉर्डरोब कलेक्शन दिखा।

डायमंड बिजनेसमैन रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता को उनके शानदार फैशन सेंस के लिए खूब पसंद किया जाता है। दो बच्चों बेटे पृथ्वी और बेटी वेदा की मां होने के बावजूद, श्लोका का फैशन सेंस हमेशा चरम पर रहता है। अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में श्लोका के एक के बाद एक शानदार लुक्स देखने को मिले। 3 दिनों की प्री-वेडिंग पार्टी के 'जंगल सफारी' प्रोग्राम में उनका सबसे महंगा वॉर्डरोब कलेक्शन दिखा। इस दौरान श्लोका का ना सिर्फ आउटफिट महंगा था बल्कि उनका पूरा का पूरा लुक की खूब एक्सपेंसिव रहा। 

अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में पहना 9.16 लाख का आउटफिट 

Latest Videos

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में 'जंगल सफारी' कार्यक्रम के लिए, श्लोका मेहता ने Miu Miu ब्रांड का ग्रे रंग का क्रॉप टॉप चुना। जिसपर फ्लोवर प्रिंट और स्टोन की सजावट थी। वेबसाइट पर इसकी कीमत 4490 अमेरिकी डॉलर है, जिसे भारतीय करेंसी में बदलने पर इसका कीमत 3 लाख 71 हजार होती है। आकाश अंबाली की पत्नी श्लोका ने इसे गारमेंट-डाई गबार्डिन पैंट के साथ पेयर किया था, जो उनके लुक को स्टनिंग के साथ-साथ कंफर्टेबल बना रहा था। ये ठाठदार पैंट एक ही लेबल से हैं और इसकी कीमत यूरो 5200 है, जो कि 5 लाख 45 हजार है। कुल मिलाकर, श्लोका के इस आउटफिट की कीमत 9,16,000 रुपए है।

गोल्ड टिंटेड चश्मा से श्लोका ने लूटी लाइमलाइट 

अंबानी खानदान की बड़ी बहू श्लोका ने अपने आकर्षक लुक से जंगल-थीम वाले दिन खूब सुर्खियां बटोरीं। इस आउटफिट के साथ श्लोका मेहता ने टिंटेड धूप के चश्मे को पेयर किया था। अंबानी फैन पेज के अनुसार, 18K गोल्ड और पीले सेम हार्ट शेप वाला धूप का चश्मा क्रोम हार्ट्स ब्रांड का था। ये शानदार धूप का चश्मा 995 अमेरिकी डॉलर यानि 82,432 रुपए का था।

डायमंड नेकपीस ने फिर खींचा ध्यान

श्लोका ने JWP की ओपनिंग पर पहना हुआ अपना डायमंड नेकपीस दोबारा रिपीट किया था। लुक को कंप्लीट करने के लिए श्लोका ने हीरे की बालियां, कंगन और स्टेटमेंट लेयर्ड नेकलेस चुना, जिसमें हीरे के स्टड से जुड़े अलग-अलग रंग के तार थे। इससे पहले उन्होंने जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन पर यह शानदार नेकपीस पहना था। उस समय, वह एक झिलमिलाती मिनी ड्रेस में नजर आई थीं।

और पढ़ें - रमजान में लगेंगी रब दि कुड़ी, महीनेभर पहनें सोमी खान जैसे सलवार कमीज

चुभती गर्मियां होंगी रफा-दफा! अलमारी में खरीद कर रख लें 7 रंग के कपड़े

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts