सूट में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके के चंदेरी फैब्रिक से बने सिल्क सूट को पहन सकती हैं। पोल्का प्रिंट वाले इस के साथ आप गोटा-पट्टी वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।
कलियों वाले सूट का चलन हमेशा ट्रेंड में रहता है। इस तरह की खूबसूरत शॉर्ट कुर्ती को शरारा के साथ स्टाइल करें। इस तरह का फैब्रिक आपको लगभग 500 रु से लेकर 800 रुपये तक में मिल जाएगा।
मॉडर्न लुक पाने के लिए कुर्ती के कट्स में डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह का सूट आप अपनी पसंद के फैब्रिक को खरीद कर कस्टमाइज करवाने का सोच रही हैं तो ब्रा पहनने की जगह पर कप्स लगवाएं।
हैवी वर्क की जगह लाइट वेट डिजाइन के फैंसी सूट को पहनना चाहती हैं तो इस तरह का प्रिंटेड सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप सोमी की तरह सीक्विन वर्क भी चुन सकती हैं।
चिकनकारी वर्क एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इस तरीके के सलवार सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। चाहे तो फैब्रिक लेकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
इस तरीके के फैंसी और वर्क वाले सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरीके के गोल्डन वर्क कुर्ती स्टाइल सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं।
आज के समय में हर कोई क्लासी लुक के साथ कंफर्ट चाहता है। इसके लिए आप प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट आपके स्टाइल को दोगुना कर देते हैं।