Hindi

रमजान में लगेंगी रब दी कुड़ी, महीनेभर पहनें Somi Khan जैसे सलवार-कमीज

Hindi

सिल्क डिजाइन पोल्का सूट

सूट में रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके के चंदेरी फैब्रिक से बने सिल्क सूट को पहन सकती हैं। पोल्का प्रिंट वाले इस के साथ आप गोटा-पट्टी वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद शरारा

कलियों वाले सूट का चलन हमेशा ट्रेंड में रहता है। इस तरह की खूबसूरत शॉर्ट कुर्ती को शरारा के साथ स्टाइल करें। इस तरह का फैब्रिक आपको लगभग 500 रु से लेकर 800 रुपये तक में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

शरारा सूट डिजाइन

मॉडर्न लुक पाने के लिए कुर्ती के कट्स में डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह का सूट आप अपनी पसंद के फैब्रिक को खरीद कर कस्टमाइज करवाने का सोच रही हैं तो ब्रा पहनने की जगह पर कप्स लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार सूट डिजाइन

हैवी वर्क की जगह लाइट वेट डिजाइन के फैंसी सूट को पहनना चाहती हैं तो इस तरह का प्रिंटेड सूट आपके लिए बेस्ट रहेगा। आप सोमी की तरह सीक्विन वर्क भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी सूट डिजाइन

चिकनकारी वर्क एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इस तरीके के सलवार सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। चाहे तो फैब्रिक लेकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल सलवार सूट

इस तरीके के फैंसी और वर्क वाले सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरीके के गोल्डन वर्क कुर्ती स्टाइल सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट

आज के समय में हर कोई क्लासी लुक के साथ कंफर्ट चाहता है। इसके लिए आप प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट आपके स्टाइल को दोगुना कर देते हैं।

Image credits: instagram

एमराल्ड सेट है ट्रेंड में, वेडिंग में सेलेब्स सी 10 डिजाइन करें कॉपी

नहीं होगी खटपट, देवरानी के बर्थ डे पर दें श्रेया घोषाल सी 10 साड़ी-सूट

होली पर मां को दें, नीता अंबानी सी 10 लेटेस्ट साड़ी डिजाइन

बसंत में देखनी है मौसम की बहार, तो पार्टनर के साथ घूम आए ये 7 जगह