Hindi

होली पर मां को दें, नीता अंबानी सी 10 लेटेस्ट साड़ी डिजाइन

Hindi

कांचीपुरम साड़ी

कांचीपुरम साड़ी हर उम्र की महिलाओं को एलिगेंट लुक देती है। वैसे तो नीता अंबानी की ये साड़ी काफी कीमती है। लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता डिजाइन मार्केट में आपको मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट क्रीम कांजीवरम साड़ी

लाइट क्रीम कांजीवरम साड़ी में नीता अंबानी काफी क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी भी आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं। उनपर ये रंग काफी जचेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी बॉर्डर साड़ी

ब्राउन कलर के इस साड़ी का बॉर्डर बहुत ही खूबसूरत रखा गया है। बॉर्डर पर चिकनकारी वर्क किया गया है। आप इस जैसी साड़ी को होली पर मम्मी के लिए खरीद सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पटोला साड़ी

वैसे तो नीता अंबानी की ये साड़ी हैंडमेड है, जिसे बनाने में कई महीने लग गए। लेकिन मार्केट में इस तरह का पटोला साड़ी रिजनेबल रेट में मौजूद है। जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कांजीवरम साड़ी

रॉयल ब्लू कांजीवरम साड़ी में काफी बारिक जरी वर्क किया गया है। किसी भी ओकेजन के लिए यह साड़ी परफेक्ट है। 

Image credits: social media
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

बेटे के प्री-वेडिंग में नीता अंबानी ने परफॉर्मेंस के वक्त रेड सिल्क की साड़ी पहनी थीं। इस तरह की साड़ी भी अपनों को गिफ्ट देने के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी इन दिनों ट्रेंड में है और मम्मी आज भी नीता अंबानी की तरह फिट है तो फिर इस तरह की साड़ी भी आप उन्हें बतौर गिफ्ट दे सकते हैं। 

Image credits: Social media

बसंत में देखनी है मौसम की बहार, तो पार्टनर के साथ घूम आए ये 7 जगह

शाहजहां का यह आभूषण, अब बना नीता अंबानी का बाजूबंद,हो रहें चर्चे

डोरी वाले बैलकेस ब्लाउज फिर आया लौट!ये डिजाइन्स हैं ट्रेंड में

जीरो फिगर की लड़कियों पर, खूब जचेगी Sini Shetty की 10 साड़ी स्टाइल