Hindi

डोरी वाले बैलकेस ब्लाउज फिर आया लौट!ये डिजाइन्स हैं ट्रेंड में

Hindi

बटरफ्लाई डोरी डिजाइन

बैकलेस ब्लाउज को थोड़ा सा ट्विस्ट के साथ बनाया गया है। दोनों तरफ बटरफ्लाइ कट देते हुए बीच में डोरी के साथ इसे बांध दिया गया है। इस तरह का ब्लाउज आप टेलर को कहकर बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बो स्टाइल विद डोरी

बैकलेस ब्लाउज का ये डिजाइन काफी खूबसूरत लुक क्रिएट करता है। ऊपर में दोनों साइड को जोड़ने के लिए मोतियों की डोरी बनाई गई है। जबकि बॉटम में बो स्टाइल दिया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डोरी से बना ब्लाउज

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बैक में 4 डोरी दोनों साइड दी गई है और जिसे एक दूसरे के साथ बांधा गया है। कंप्लीट बैकलेस के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल डोरी ब्लाउज डिजाइन

दोनों साइड में डोरी के साथ नीचे लटकन लगाने का स्टाइल वैसे तो पुराना है। लेकिन आज भी महिलाओं को इसे कैरी करना अच्छा लगता है। ये सिंपल और सोबर लुक देता है। 

Image credits: Facebook
Hindi

वन डोरी ब्लाउज डिजाइन

करीना कपूर का यह ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर है। इसमें दो डोरी की बजाय एक ही डोरी जिसे दोनों तरफ टक कर दिया गया है। इस मोतियों से सजाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बो विद डोरी डिजाइन

अब अगर आप बैक को पूरी तरह बोल्ड लुक देना चाहती है तो फिर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। इसे बनाने में कोई मेहनत भी नहीं होगी। 

Image credits: our own
Hindi

लटकन डोरी ब्लाउज

ढेर सारे लटकन से सजे डोरी वाले ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगा के साथ जोड़ सकती हैं। आप चाहते तो नेकलाइन को और भी डीप रख सकती हैं। 

Image credits: Facebook
Hindi

बॉटम डोरी

बॉटम को आप पट्टी की जगह डोरी बैटर्न से बांध सकती हैं और ऊपर कुछ इस तरह रफल लुक दे सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बो ब्लाउज डिजाइन

वी-बैक ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लगता है। ना यहा ज्यादा बोल्ड होता है और ना ही पुराने डिजाइन वाली फिल देती है। आप भी इस तरह का ब्लाउज अपने वार्डरोब में जरूर रखें।

Image credits: social media
Hindi

टाई लुक ब्लाउज डिजाइन

आप डीप बैकलेस के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन जोड़ सकती हैं। टाई लुक वाले इस ब्लाउज को पहनकर आप एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: social media

जीरो फिगर की लड़कियों पर, खूब जचेगी Sini Shetty की 10 साड़ी स्टाइल

Happy Ramadan 2024: रमजान पर अपने करीबियों को भेजें ये दिली मुबारकबाद

कौन है मिस वर्ल्ड फाइनलिस्ट सिनी शेट्टी- देखें तस्वीरें

रमजान पर अप्पी-फुफ्फी सब कहेंगी माशाल्लाह, पहनें सजल अली जैसे 10 सूट