बैकलेस ब्लाउज को थोड़ा सा ट्विस्ट के साथ बनाया गया है। दोनों तरफ बटरफ्लाइ कट देते हुए बीच में डोरी के साथ इसे बांध दिया गया है। इस तरह का ब्लाउज आप टेलर को कहकर बनवा सकती हैं।
बैकलेस ब्लाउज का ये डिजाइन काफी खूबसूरत लुक क्रिएट करता है। ऊपर में दोनों साइड को जोड़ने के लिए मोतियों की डोरी बनाई गई है। जबकि बॉटम में बो स्टाइल दिया गया है।
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बैक में 4 डोरी दोनों साइड दी गई है और जिसे एक दूसरे के साथ बांधा गया है। कंप्लीट बैकलेस के लिए आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
दोनों साइड में डोरी के साथ नीचे लटकन लगाने का स्टाइल वैसे तो पुराना है। लेकिन आज भी महिलाओं को इसे कैरी करना अच्छा लगता है। ये सिंपल और सोबर लुक देता है।
करीना कपूर का यह ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर है। इसमें दो डोरी की बजाय एक ही डोरी जिसे दोनों तरफ टक कर दिया गया है। इस मोतियों से सजाया गया है।
अब अगर आप बैक को पूरी तरह बोल्ड लुक देना चाहती है तो फिर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। इसे बनाने में कोई मेहनत भी नहीं होगी।
ढेर सारे लटकन से सजे डोरी वाले ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगा के साथ जोड़ सकती हैं। आप चाहते तो नेकलाइन को और भी डीप रख सकती हैं।
बॉटम को आप पट्टी की जगह डोरी बैटर्न से बांध सकती हैं और ऊपर कुछ इस तरह रफल लुक दे सकती हैं।
वी-बैक ब्लाउज डिजाइन काफी सुंदर लगता है। ना यहा ज्यादा बोल्ड होता है और ना ही पुराने डिजाइन वाली फिल देती है। आप भी इस तरह का ब्लाउज अपने वार्डरोब में जरूर रखें।
आप डीप बैकलेस के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन जोड़ सकती हैं। टाई लुक वाले इस ब्लाउज को पहनकर आप एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं।