Happy Ramadan 2024: रमजान पर अपने करीबियों को भेजें ये दिली मुबारकबाद
Other Lifestyle Mar 10 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
रमजान 2024 विशेज
अजान सुनकर पैगाम भेजा है, आपको सम्मान और प्यार भेजा है, रमजान के इस पाक पर्व में हमने प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है। हैप्पी रमजान
Image credits: Freepik
Hindi
रमजान की मुबारकबाद
यह रमजान आपके और आपके परिवार के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाएं। रमजान मुबारक!
Image credits: Freepik
Hindi
रमजान व्हाट्सएप स्टेटस
अल्लाह आप पर अपनी रहमत बरसाए और आपको रमजान के दौरान अपने कर्तव्यों को पूरा करने की शक्ति दें। रमजान करीम!
Image credits: Freepik
Hindi
रमजान फेसबुक स्टेटस
रमजान का महीना आया है, संग ये अपने बरकत लाया है, हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे, जैसे तुमने खुदा को पाया है।
Image credits: adobe stock
Hindi
रमजान के बधाई संदेश
इस रमजान हो आपकी मुराद पूरी, कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी, परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े, न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।
Image credits: adobe stock
Hindi
चांद मुबारक
चांद का जब दीदार हो, सभी अपने तुम्हारे साथ हों, हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए, इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।
Image credits: adobe stock
Hindi
चांद मुबारक बधाई संदेश
चांद निकल आया है, प्रकाश आसमान पर छाया है , खुशियां धरती पर बिखरी हैं, ऐसा रमजान का महीना आया है।
Image credits: adobe stock
Hindi
रमजान के पहले रोजे की बधाई
रमजान में तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं, आपका मुकद्दर हो इतना रोशन की आमीन कहने से सारी दुआएं कबूल हो जाएं।
Image credits: adobe stock
Hindi
रमजान शुभकामना संदेश
रमजान के दिनों में फरियाद खाली नहीं जाती, नमाज पढ़कर वक्त की बर्बादी नहीं होती, यही तो समय होता है खुशियां बांटने का, इस समय दिल में नफरत रखी नहीं जाती।