बसंत में देखनी है मौसम की बहार, तो पार्टनर के साथ घूम आए ये 7 जगह
Hindi

बसंत में देखनी है मौसम की बहार, तो पार्टनर के साथ घूम आए ये 7 जगह

उदयपुर, राजस्थान
Hindi

उदयपुर, राजस्थान

"झीलों के शहर" के रूप में जाना जाने वाला उदयपुर अपने रोमांटिक माहौल के लिए फेमस है। यहां कई झीलें, महल और किले हैं। पिछोला झील पर बोट राइड जरूर करें।

Image credits: Wikipedia
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
Hindi

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

अपने सुंदर चाय बागानों, हिमालय के शानदार व्यूज के साथ दार्जिलिंग एक रोमांटिक जगह है। यहां टाइगर हिल से कंचनजंगा पर्वत पर लुभावने सूर्योदय को देखना न भूलें।

Image credits: Wikipedia
कूर्ग, कर्नाटक
Hindi

कूर्ग, कर्नाटक

हरियाली और धुंध से ढकी पहाड़ियों के बीच बसा कूर्ग शांत जगह है, जो शांति चाहने वाले जोड़ों के लिए परफेक्ट है। यहां एबी फॉल्स में रोमांटिक और ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग को इंजॉय करें।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अंडमान द्वीप समूह

एक रोमांटिक बीच वेकेशन के लिए अंडमान शांत और प्यारी जगह है। यहां समुद्र तटों, मूंगा चट्टान, हैवलॉक द्वीप, राधानगर बीच और नील द्वीप पर स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग का आनंद लें।

Image credits: Wikipedia
Hindi

शिलांग, मेघालय

"पूर्व के स्कॉटलैंड" के रूप में जाना जाने वाला शिलांग एक हिल स्टेशन है जो हरे-भरे हरियाली, झरनों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां लैटलम घाटी की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जैसलमेर, राजस्थान

जैसलमेर अपने सुनहरे बलुआ पत्थर के किलों, महलों और हवेलियों के लिए जाना जाता है। सैम सैंड ड्यून्स में केमल (ऊंट) सफारी का आनंद लें और पार्टनर साथ यहां का सूर्यास्त देखें।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मुन्नार, केरल

चाय के बागानों, धुंध भरी पहाड़ियों और झरने से घिरा मुन्नार केरल का एक रोमांटिक हिल स्टेशन है। एराविकुलम नेशनल पार्क हरी-भरी हरियाली, चाय बागानों में रोमांटिक सैर करें।

Image credits: social media

शाहजहां का यह आभूषण, अब बना नीता अंबानी का बाजूबंद,हो रहें चर्चे

डोरी वाले बैलकेस ब्लाउज फिर आया लौट!ये डिजाइन्स हैं ट्रेंड में

जीरो फिगर की लड़कियों पर, खूब जचेगी Sini Shetty की 10 साड़ी स्टाइल

Happy Ramadan 2024: रमजान पर अपने करीबियों को भेजें ये दिली मुबारकबाद